वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज यानि बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा की. उन्होंने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम, वीडीए , सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अफसरों के साथ विकास भवन में बैठक की. आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समय से करने को कहा. वहीं इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त न करने की हिदायत दी.
Also Read : कांग्रेस पर योगी का हमला, कहा- चेहरा बदला है लेकिन चरित्र नहीं…
ग्राम पंचायतों में शुरू होगा चौपाल
डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चौपाल शुरू होगा. जनपद के साथ ही विकास खंड स्तर से अविलंब रोस्टर तैयार कर अधिकारी चौपालों की तैयारी कर लें. जिलाधिकारी ने पौधारोपण के विषय में बात करते हुए कहा कि लक्ष्य के तहत गड्ढों की संख्या सुनिश्चित कर खोदाई का काम पूरा कर लें.
प्रत्येक परियोजना के लिये होगी एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति
प्रत्येक परियोजना की विकास और गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए. गोशाला की निगरानी के लिए भी एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट दें. डीएम ने अफसरों को हिदायत दी है कि वे कार्यालयों में रहकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई करें.
असि नदी से तत्काल हटवाएं अतिक्रमण : डीएम
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि एनजीटी के आदेशों को कड़ाई से पालन कराने के साथ ही असि नदी के आसपास
अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाने का आदेश दिया. उन्होंने नगवा, रविदास पार्क, कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन आदि क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. सिंचाई विभाग के अभियंता को असि नदी फ्लड प्लेन जोन का निर्धारण करने के लिए कहा ताकि उसकी सीमा में आने वाले अतिक्रमण का सर्वे कर आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके. उधर, डीएम ने सड़कों के चौड़ीकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए. कहा कि धर्मस्थलों को सम्मानपूर्वक स्थानांतरित किया जाए.
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल संग वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुल्कित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सुनीता यादव समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.