धर्म संसद में पारित हुए प्रस्ताव…ब्रज को तीर्थस्थल घोषित करने की उठी मांग…
मथुरा: यूपी में मथुरा के वृंदावन में आज धर्म संसद का आयोजन हुआ. धर्म संसद में 6 प्रस्तावों को पारित किया गया.धर्म संसद में संतों ने सरकार से कई मांगों को अमल करने की मांग की है. धर्म संसद में कृष्णा जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह एवं मीना मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. इसके अलावा लव- जिहाद के खिलाफ भीप्रस्ताव पास किया गया है.
श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट में हुई धर्म संसद…
बता दें कि, आज संतों की धर्म संसद श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट में हुई. इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से संपूर्ण ब्रज मंडल को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग रखी. इसके साथ ही पूरे ब्रज में मांड- मछली और अंडा पर भी रोक लगाए जाने की मांग की. जबकि धर्म संसद की अध्यक्षता कर रहे पीपी द्वाराचार्य ने देशी गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में गाय को राष्ट्र माता घोषित किया गया है वैसे ही यूपी में भी इसे राष्ट्र माता घोषित किया जाए.
ALSO READ : वाराणसी: बुलडोज़र से की दुकानें क्षतिग्रस्त, व्यापारियों ने दर्ज कराई एफआईआर
6 प्रस्तावों को कानून बनाने की मांग..
संत स्वामी रमेशानन्द गिरि ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, समान शिक्षा, जनसंख्या नियंत्रण, लव-जिहाद नियंत्रण आदि कानून तत्काल प्रभाव से लागू करने का प्रस्ताव पेश किया. धर्म संसद में शामिल हुए जगन दास राठौर ने कृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह एवं मीना मस्जिद को हटाने, वहां हो रही नित्यप्रति की नमाज़ तुरंत बंद कराने तथा वादियों की मांग के अनुसार शाही ईदगाह का जल्द से जल्द सर्वे कराए जाने की मांग रखी.
ALSO READ : काशी से उठी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग
देशभर से आए साधु-संत…
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि धर्म संसद में मथुरा वृंदावन के अलावा देश भर से साधु संत शामिल होने के लिए पहुंचे. धर्म संसद में आए सभी 6 प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किए गए हैं. इन सभी प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. धर्म संसद का संचालन आचार्य बद्रीश ने किया