सूरज की रोशनी, गर्म तापमान, ह्यूमिडिटी से मरता है कोरोना?
सूरज की किरणें कोविड-19 को मार देती हैं
न्यूयॉर्क : अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग अति उन्नत बायो कन्टेनमेंट लैब के नवीनतम शोध Research के अनुसार, सूरज की रोशनी कोरोना को खत्म कर सकती है, जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिड मौसम वायरस को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह शोध Research गुरुवार को व्हाइट हाउस में जारी किया गया।
सूरज की किरणें कोविड-19 को मार देती हैं
Research में कहा गया है, “सूरज की किरणें कोविड-19 को मार देती हैं। जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिडिटी वायरस को नुकसान पहुंचाते हैं, और इससे वायरस का जीवन और इसकी शक्ति आधी हो जाती है।”
यह भी पढ़ें: कब से खुल रही शराब की दुकानें? जानें क्या है अधिकारियों की राय
कोरोनावायरस महामारी के चलते अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वर्तमान में यहां कोविड-19 संक्रमण के कुल आठ लाख 60 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 50 हजार से अधिक अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई है।
सूर्य की रोशनी बेहद शक्तिशाली
तापमान और ह्यूमिडिटी के प्रभाव को लेकर किए गए इस Research को हफ्तों से ट्रैक्शन मिल रहा है। इस नवीनतम Research को शोध वेबसाइटों पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जा रहा है। लेकिन अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 पर तापमान के Research के प्रारंभिक परिणामों पर पहली बार आधिकारिक मुहर लगाई है।
यह भी पढ़ें: जाने UP में कब से खुल रहे शराब के ठेके
अमेरिकी घरेलू सुरक्षा विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय के प्रमुख बिल ब्रायन ने कहा, “यह आज तक का हमारा सबसे महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन है। सूर्य की रोशनी के शक्तिशाली प्रभाव से वायरस सतह और हवा दोनों जगह मरता हुआ पाया गया है।”
तापमान और ह्यूमिडिटी दोनों के साथ इसी तरह के परिणाम मिले
उन्होंने आगे कहा, “हमने तापमान और ह्यूमिडिटी दोनों के साथ इसी तरह के परिणाम देखे हैं।”
ब्रायन के अनुसार, एक कमरे में 70-75 एफ तापमान पर 20 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ वायरस का जीवन लगभग आधा यानी एक घंटे है।
बिल ने कहा, “लेकिन वहीं, आप इसे लेकर बाहर निकलते हैं और ऐसे में यूवी किरणों से टकराने पर इसका जीवन एक मिनट और डेढ़ मिनट में ही आधा हो जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण अंतर है।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)