बहराइच हिंसा के चलते जुमे की नमाज पर अलर्ट, लखनऊ से रखी जा रही नजर
बहराइच में हुई हिंसा के बाद प्रसाशन सख्त है. इस हिंसा में शामिल 5 आरोपियों को कल पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में पुलिस ने दो लोगों का एनकाउंटर कर दिया है. इसी बीच आज होने वाली नमाज के चलते बहराइच जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इतना ही नहीं इसको लेकर बहराइच से लेकर लखनऊ तक नजर रखी जा रही है. कहा जा रहा है की हिंसा प्रभावित क्षेत्र को 9 भागों में बाँट दिया गया है और आला अधिकारी नजर रखे हुए हैं.
बहराइच में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम…
जानकारी मिल रही है की स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए प्रशासन ने हिंसा वाले इलाके में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. प्रशासन वीडियो फुटेज की माध्यम से उपद्रवियों की पहचान कर रहा है. जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इतना ही नहीं बहराइच में जुमे की नमाज के चलते बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गयी है.
दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर…
जानकारी मिल रही है की पुलिस ने जिन दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके चलते उनका इलाज एक अस्पताल में पुलिस की निगरानी में चल रहा है. आरोपी सरफराज के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालाँकि अभी तक इनका नाम उजागर नहीं किया गया है.
ALSO READ : भदोही में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल
50 से अधिक हो चुके हैं गिरफ्तार…
बहराइच हिंसा में अब तक पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है और 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बहराइच के डीएम और एसपी लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मार्च कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा की स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस पूरी तरह से तैनात है.