धर्म की नगरी काशी बनी पोलिटिकल टूरिस्ट हब

0

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले मंदिरो के शहर काशी में राजनीतिक पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यह सीट चुनाव का केन्द्र बन कर उभरी है. बता दें कि 1 जून को सातवें चरण में पीएम मोदी की सीट के अलावा पूर्वांचल की आठ सीटों पर मतदान होना है. देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े-बड़े नेता का काशी आगमन हो रहा है. रैली और जनसभा के बाद बड़े नेता होटलों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं. जिसके चलते शहर के अधिकांश होटल फुल है.

Also Read : यूपी की इन 13 सीटों पर होने हैं चुनाव, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज की सीट है दांव पर

हाटलों को हो रहा है फायदा

वीवीआईपी और वीआईपी के आगमन से शहर के होटल मालिकों को काफी फायदा हो रहा है. सभी बड़े होटलों के कमरे बुक है. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता के अनुसार 10 दिनों में होटल इंडस्ट्री ने अच्छा कारोबार किया. सारनाथ, कैंट, सिगरा, महमूरगंज, भेलूपुर, शिवपुर, बाबतपुर एयरपोर्ट के अलावा गंगा किनारे होटलों में कमरे खाली नहीं हैं.

गाड़ियों की मांग में भी इजाफा

ट्रैवल्स संचालकों के अनुसार 1 जून तक शहर के 1200 लग्जरी वाहन सिर्फ वीवीआईपी के लिए बुक हैं. शहर में लखनऊ की भी कई गाड़िया घूम रही है. जिसमें महंगी गाड़ियो की संख्या सबसे अधिक है. गर्मी के कारण भी कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है. टूरिस्ट बसें, एसी ट्रैवेलर जैसे वाहनों की भी बुकिंग हो रही है. वहीं कार की बात करे तो फार्च्युनर और इनोवा की मांग सबसे अधिक देखने को मिल रही है. वहीं शहर में घूमने आये पर्यटकों को बुकिंग के कारण गाड़ी नहीं मिल पा रहा है.

शहरवासियों को उठानी पड़ रही है फजीहत

राजनेताओं का बनारस में डेरा डालने के कारण बनारसियों का बुरा हाल हो रहा है. शहर के करीब सारे इलाकों में वीआइपी मूवमेन्ट देखने को मिल रही है जिसके चलते शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वीआइपी मूवमेन्ट के चलते शहर के कई हिस्सों में रूट डायवर्जन कर दिया गया है जिससे चिलचिलाती धूप में लोगो का बुरा हाल हो रहा है. राजनेताओं के काशी आगमन के कारण कचहरी, भोजुबीर, चौकाघाट, सिगरा, गौदोलिया, लंका, अस्सी, दुर्गाकुंड की सड़कों पर सबसे अधिक जाम की स्थिति बनी हुई है.
वहीं सारे नेता अपने काशी प्रवास के दौरान अगल-अलग मंदिरो में दर्शन को जा रहे हैं जिसके कारण मंदिर में आए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दर्शन करने के लिये भक्तों को इस भीषण गर्मी में 2-3 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है. इसमें काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर मुख्य तौर पर शामिल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More