अब्बास अंसारी को राहत, कब्र पर फातिहा पढ़ने की मिली इजाजत

गाज़ीपुर: गैंगस्टर से नेता बने माफिया मुख़्तार अंसारी 28 मार्च को मिट्टी में मिल गया है. वहीं, अब मुख़्तार की मौत के बाद उसके बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब्बास अंसारी को मुख़्तार की कब्र पर फातिमा पढ़ने की इजाजत मिली है. अब्बास 12 अप्रैल तक अपने परिवार से साथ रह सकते हैं और इस दौरान वह मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश

बता दें कि मुख़्तार का बेटा अब्ब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब्बास को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से गाज़ीपुर उसके आवास ले जाया जाएगा. वहीं, 13 अप्रैल को पुलिस वापस अपने हिरासत में लेकर अब्बास को कासगंज जेल लाएगी. कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दिए.

गाजीपुर रवाना होने के आदेश

कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान आदेश दिया कि कासगंज जेल पुलिस अब्बास अंसारी को आज 5 बजे से पहले गाजीपुर को लेकर रवाना हो जाए. अब्बास अंसारी कल अपने पिता मुख़्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा. उसके बाद वह दो दिनों तक परिवार के साथ रह सकेगा, जबकि 13 अप्रैल को पुलिस उससे फिर वापस कासगंज जेल ले जाएगी.

अखिलेश ने की थी परिवार संग मुलाकात…

बता दें कि दो दिन पहले अखिलेश यादव ने मुख़्तार अंसारी की मौत पर शोक व्यक्ति करने गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश ने उनकी मौत पर संदेह जताया था. अखिलेश ने कहा था कि जो व्यक्ति जेल में रहते हुए इतनी बार चुनाव जीता हो इसका मतलब है कि वह जनता के बीच का है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने मुख़्तार के भाई को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.

पिता के जनाजे में नहीं हो सके थे शामिल…

बता दें कि कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी को कोर्ट से पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति नहीं मिली थी. इसके चलते अब्बास अंसारी अपने पिता मुख़्तार के जनाजे में शामिल नहीं हो सका था. इसके बाद अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से पिता की कब्र पर फातिहा पड़ने की इजाजत मांगी थी.

IAS Result 2024: कब आ रहा है IAS का रिजल्ट, जानिए …

मुख़्तार की मौत पर हुआ था बवाल…

बता दें कि मुख़्तार की मौत पर काफी बवाल हुआ था जिसमे कहा गया था कि जेल में अंसारी को धीमा जहर देकर मारा गया है. हालांकि पोस्टमार्टम में मुख़्तार की मौत हार्ट अटैक बताई गई है.