फेसबुक के बाद सिल्वर लेक भी करेगी रिलायंस जियो में 5655 करोड़ का निवेश

जियो प्लेटफार्म की इक्विटी का मूल्य हुआ 4.90 लाख करोड़ और इंटरप्राइज का 5.15 लाख करोड़

0
मुंबई : फेसबुक के बाद अब एक और अमेरिकी कंपनी-सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो Reliance Jio में निवेश का ऐलान किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी आरआईएल ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक अब जियो प्लेटफॉर्म में 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के अनुसार, इससे पहले फेसबुक ने बीते महीने Reliance Jio में करीब 43000 करोड़ रुपए का निवेष किया।

मुकेश अंबानी ने सिल्वर लेक का किया स्वागत

इस निवेश् से Reliance Jio प्लेटफार्म की इक्विटी का मूल्य 4.90 लाख करोड़ रुपए और इंटरप्राइज का मूल्य 5.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है और 22 अप्रैल को घोषित फेसबुक के निवेश के इक्विटी वैल्यू की तुलना में यह 12.5 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है।

आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “सभी भारतीयों के फायदे के लिए भारतीय डिजिटल ईको-सिस्टम के सतत विकास और बदलाव में अहम हिस्सेदार के तौर पर सिल्वर लेक का स्वागत करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।”

सिल्वर लेक दुनिया की अग्रणी प्रौदयोगिकी कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को कहा था कि निवेशकों की तरफ से उसे जोरदार निवेश की पेशकश मिली है और बड़े निवेश Reliance Jio प्लेटफॉर्म के लिए आ रहे हैं और फेसबुक के निवेश की तरह अगले महीने नये निवेश की घोषणा की जा सकती है।

सिल्वर लेक दुनिया की अग्रणी प्रौदयोगिकी कंपनियों का अहम साझीदार रही है और इस मामले में इसका रिकॉर्ड बेहतर है।

यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, खुलेंगी शराब की दुकानें!

भारतीय डिजिटल समाज बदल रहा है

मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रौदयोगिकी और वित्त के क्षेत्र में सिल्वर लेक सम्मानित कंपनियों में शुमार है। उन्होंने कहा, “भारतीय डिजिटल समाज में बदलाव लाने के लिए हम उनके वैश्विक प्रौदयोगिकी रिक्त का लाभ उठाने को लेकर रोमांचित हैं।”

Reliance Jio इन्फोकॉम लिमिटेड के 38,8 करोड़ सब्स्क्राइबर हैं और यह जियो प्लेटफॉर्म के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुशंगी कंपनी बनी रहेगी।

जियो का दर्शन साहसिक

सिल्वर लेक से को-सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर एगॉन डरबन ने कहा, “Reliance Jio प्लेटफॉर्म्स दुनिया की उल्लेखनीय कंपनियों में शुमार है और इसकी अगुवाई एक अतुलनीय शक्तिशाली और उद्यमी प्रबंधन टीम कर रही है जोकि सही मायने में एक साहसिक दर्शन से प्रेरित है।”

उन्होंने आगे कहा, “इनके पास जो बाजार है उसमें भारी संभावना है। मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो की उनकी टीम का साझेदार बनने में हमें गर्व है और खुशी हो रही है।”

यह भी पढ़ें: शराब की खातिर खंभे पर चढ़ा शख्स, आत्महत्या तक की दी धमकी

जियो का उददेश्य देश के 1.3 अरब लोगों, कारोबारियों, खासतौर से छोटे कारोबारियों और किसानों के लिए डिजिटल भारत के सपने को साकार करना है।

जियो का नकद मुनाफा 71446 करोड़

इस साल की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटेड टर्नओवर 659205 करोड़ रुपए, नकद मुनाफा 71446 करोड़ रुपये, और निवल मुनाफा 39880 करोड़ रुपए रहा है।

भारत में तेल, रिटेल व टेलीकॉम कंपनी समूह की अगुवाई वाली कंपनी Reliance Jio प्लेटफॉर्म में फेसबुक ने पिछले महीने 43674 करोड़ रुपए का निवेश किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि निकट भविष्य मंे जियो मार्ट और व्हाटसएप से भारत में तीन करोड़ छोटी किराना दुकानें जुड़ जाएंगी और वे अपने पड़ोस के ग्राहकों से डिजिटल ट्रांजेक्शान करने लगेंगी।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More