जियो इस दिग्गज कंपनी को पछाड़ बनी नंबर-1
टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी के रुप में उबरने वाली रिलायंस जियो ने टीसीएस को पछाड़ दिया है। मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज 1.36 पर्सेंट बढ़कर 1410 रुपए पर पहुंच गया। वहीं टीसीएस का शेयर 0.25 प्रतिशत गिरकर 2,315 रुपये पर पहुंचा तो इसका बाजार मूल्य गिरकर 4.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो एक दिन में अब तक का सबसे निचला स्तर है।
पिछले तीन महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 35 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि इस दौरान टीसीएस के शेयरों में महज 2 प्रतिशत की उछाल आई। रिलायंस जियो की सर्विसेज के लिए चार्ज करने की घोषणा के बाद विश्लेषक इसकी पैरंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने लगे। इसके अतिरिक्त कंपनी के पेट्रो-केमिकल प्रॉजेक्ट्स जल्द ही आने वाले हैं।
Also read : धोनी को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दे दिया ये बयान
दूसरी ओर सुस्त गति, एच-1बी वीजा में कड़ाई और तकनीकी क्षेत्र में बड़े बदलावों के बीच आईटी के शेयर संघर्ष कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लंबे वक्त तक अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर सके थे क्योंकि निवेशकों को जियो के मुनाफे को लेकर आशंका थी।
जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 25 मिलियन डॉलर (करीब 1.61करोड़ रुपये) निवेश कर चुकी है। लेकिन, करीब 7.20 करोड़ लोगों ने 31 मार्च तक जियो प्राइम मेंबरशिप ले ली थी।