पहली बार प्रॉफिट के बाद धमाल मचाने वाला है जियो
टेलिकॉम सेक्टर में जोरदार एंट्री के साथ हलचल मचाने और अब पहली बार प्रॉफिट कमाने के बाद रिलायंस जियो एक और बड़ा धमाल करने की तैयारी में है। रिटेल कंपनियां जहां एक ओर मिडल क्लास को टारगेट कर काम कर रही हैं, वहीं जियो ने इससे भी लोअर मिडल क्लास के लिहाज से भी अपनी रणनीति को तैयार करना शुरू कर दिया है। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट की ओर से ई-कॉमर्स मार्केट में जमकर निवेश किया जा रहा है, वहीं मुकेश अंबानी का टारगेट गली-नुक्कड़ पर मौजूद किराना दुकानें हैं।
सब्सक्राइबर्स को डिजिटल कूपन ऑफर करने का प्लान
रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स को डिजिटल कूपन ऑफर करने का प्लान बनाया है। इसके जरिए वे किराना स्टोर्स से डिस्काउंटेड रेट पर सामान की खरीद कर सकेंगे। जियो की ओर से डिस्काउंट पर अपना पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। मैन्युफैक्चरर्स और किराना दुकानों के बीच जियो बिचौलिये की भूमिका में होगा। इससे मैन्युफैक्चरिंग ब्रैंड्स को मुफ्त में पब्लिसिटी मिलेगी, जबकि किराना स्टोर्स के ग्राहकों में इजाफा होगा। इसके अलावा जियो को भी इससे अपने ग्राहकों को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Also Read : CJI मिश्रा करेंगे जज लोया मौत मामले की सुनवाई
इस साल स्कीम को पूरी तरह लॉन्च करने से पहले कंपनी कुछ शहरों में इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर चला रही है। ब्रैंड्स और किराना स्टोर्स को लिंक करने का जियो का यह प्लान बाजार में जंगल की आग की तरह फैल सकता है। यह भी कह सकते हैं कि यह प्लान टेलिकॉम सेक्टर से लेकर रिटेल मार्केट तक तहलका मचा सकता है।
जियो को 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
इससे पहले सितंबर 2016 में रिलायंस जियो ने 26 अरब डॉलर के टेलिकॉम मार्केट में एंट्री कर तहलका मचाया था। तब से ही रिलायंस जियो को लगातार घाटा हो रहा था, लेकिन दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को पहली बार प्रॉफिट हुआ है। जियो को 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं, एयरटेल समेत तमाम दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां अभी प्रतिस्पर्धा के कारण घाटा झेल रही हैं।
(साभार- नवभारत टाइम्स)