Reliance Insurance : पूरी दुनिया कवर करेगी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी…
Reliance Insurance : भारतवासियों के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक नई हेल्थ पॉलिसी की शुरूआत की है. इस पॉलिसी के शुरूआत पर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की तरफ से जारी किए गये एक बयान में बताया गया है कि,’ ‘रिलायंस हेल्थ ग्लोबल’ नाम वाली पॉलिसी न केवल भारत की सीमाओं के भीतर बल्कि दुनिया भर में व्यापक कवर देती है। बयान में कहा गया कि यह पॉलिसी कैंसर और बाईपास सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों सहित विदेशी इलाज के खर्चों को भी कवर करेगी.’
पॉलिसी में मिलेंगे ये लाभ
पॉलिसी से मिलने वाली बाकि लाभों का उल्लेख करते हुए कंपनी ने बताया है कि, ”पॉलिसी में 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक की बीमा राशि के अलावा यात्रा, आवास और वीजा एवं सहायता सेवाएं भी शामिल हैं।इसमें कमरे के किराये के लिए कोई सीमा नहीं है, साथ ही एयर एम्बुलेंस से लेकर अंगदाता का खर्च तक, सभी लाभ शामिल हैं”
Also Read : eSim सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच लांच, मिलेगी फ्री कालिंग की सुविधा
सीईओ राकेश जैन ने कही ये बात
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन ने बताया कि, जैसे-जैसे भारत का वैश्वीकरण हो रहा है और बहुत सारे भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे में भारत और विदेश के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की तकलीफ को दूर करना जरूरी है।रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है।