मुंबई :लॉकडाउन के पांचवें चरण में पहुंचने पर Relaxation के कारण घरेलू शेयर बाजार सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 33000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 250 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 9800 के ऊपर कारोबार कर रहा था। लॉकडाउन में दी गई Relaxation और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली आई।
2.61 फीसदी की तेजी
Relaxation के बाद सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 845.66 अंकों यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 33,269.76 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 242.50 अंकों यानी 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 9822.80 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले Relaxation के बाद 481.95 अंकों की तेजी के साथ 32,906.05 पर खुला और 33,334.96 तक चढ़ा।
निफ्टी 9845.90 तक उछला
Relaxation के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 146.55 अंकों की तेजी के साथ 9726.85 पर खुला और 9845.90 तक उछला।
पांचवें चरण में लॉकडाउन में Relaxation
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर भारत सरकार ने 24 मार्च को ही देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, जिसकी समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाई जा चुकी है। हालांकि पांचवें चरण में लॉकडाउन में काफी Relaxation दी गई है जिससे कारोबारी गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है।
मानसून, लॉकडाउन में ढील
भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। लेकिन इस सप्ताह बाजार की चाल मानसून के रूख, देशव्यापी लॉकडाउन में ढील, अमेरिका और चीन के बीच तनाव से वैश्विक बाजार में होने वाले उथल-पुथल, प्रमुख आर्थिक आंकड़े समेत कुछ अन्य कारकों से तय होगी। साथ ही, कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से पैदा होने वाली चिंता का असर बाजार पर बना रहेगा। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समयसीमा सोमवार से पांचवीं बार बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन इसमें पहले की अपेक्षा ढील दी गई है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्लेन और ट्रेन के बाद अब यात्री कर सकेंगे रोडवेज बसों में सफर
यह भी पढ़ें: 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)