मुख्यमंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

लॉकडाउन पर आगे की रणनीति होगी तय

0
नई दिल्ली : लॉकडाउन में ढील Relaxation देने के बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 मई दोपहर 3 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन मे रियायत Relaxation देने के फैसले पर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल, हाल ही में पीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दर्जन भर मंत्रियों के साथ लॉकडाउन में Relaxation या उसके बाद के कदमों पर चर्चा की है।

विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

यह बैठक दोपहर बाद तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी जिसमें देश में कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक है। इसीलिए ढील Relaxation देने के बाबत चर्चाएं चल रही हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी और इसके बाद ही इसे बढ़ाने या न बढ़ाने ढील Relaxation के बारे में फैसला लिया जाएगा। कई राज्य ने इसे बढ़ाने के पक्ष में हैं।

कैबिनेट सचिव ने लगातार दो बैठकें कीं

माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्य जोर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर रहेगा। इससे पहले शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने लगातार दो बैठकें की जिनमें उन क्षेत्रों के बारे में चर्चा हुई जिन्हें 17 मई के बाद खोला जा सकता है।

लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश भर में लॉकडाउन दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है। भारत में अब भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस स्थिति में देश के आम लोगों के सामने चिंता यह है कि क्या लॉकडाउन 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है।

लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन आगे बढ़ेगा भी या नहीं, यह कई चीजों को देखने के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बरते मामलों के मसले पर प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। उनके साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों द्वारा राज्यों का विश्लेषण जब पीएम के पास पहुंचेगा तो इस बारे में वह विशेषज्ञों से राय लेने के बाद फैसला करेंगे।

लॉकडाउन बढ़ने के संकेत

स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ दो सरकारी संस्थाओं एम्स और आईसीएमआर ने संकेत दिए हैं कि अगर 17 मई के बाद लॉकडाउन खत्म किया गया तो, देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो सकती है। इन संस्थाओं का कहना है कि अभी लॉकडाउन में छूट Relaxation देना आत्महत्या के समान होगा।

एम्स के निदेशक तो ये तक कह चुके हैं कि अभी भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले का सामने आना अभी बाकी है। उन्होंने जून-जुलाई में सबसे अधिक आफत आने की बात कही है। एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी देश की 135 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला लेंगे। लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला 15-16 मई को ही सामने आएगा।

लॉकडाउन बढ़ेगा?

लॉकडाउन खत्म नहीं होने का एक बड़ा संकेत प्रवासी मजदूरों की घर वापसी है। अभी तक देश में सिर्फ 2.5 लाख मजदूर अपने घर पहुंचे हैं. एक अनुमान के मुताबिक देश में 1.4 करोड़ लोग प्रवासी मजदूर की तरह काम करते हैं।

देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3277 नए मामले सामने आए। इसी के साथ अब तक भारत में 62 हजार 939 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें 41 हजार 472 एक्टिव केस हैं। पिछले एक दिन में 127 लोगों की मौत भी हुई है। इससे देश में मृतकों का आंकड़ा 2109 पर पहुंच गया। दुनियाभर में हुई मौतों के मामले में भारत अब 16वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: सिपाही ने विक्षिप्त युवक के सीने पर पैर रखकर बरसाए डंडे, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

यह भी पढ़ें: कार में मिला महिला सिपाही का शव, इलाके में सनसनी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More