Relationship Tips : फेक रिश्तों की ऐसे करें पहचान ….
Relationship Tips : रिश्तेदार हमारी जिंदगी के ऐसे पार्ट हैं, जिनसे कई बार खुशी-खुशी तो कई बार न चाहते हुए भी रिलेशन तो निभाना पड़ता है, लेकिन लाइफ में कई ऐसे लोग आते हैं, जो कई बार तो हमारी लाइफ के लिए जरूरी बन जाते हैं, तो वहीं कुछ सिरदर्द। ऐसे रिलेशनशिप जिनमें रहने से आपको सिरदर्द हो, इनसे जितना जल्द हो सके किनारा कर लेना ही बेहतर होता है। आइए जानते हैं फेक रिश्तेदारों की कैसे करें पहचान.
रिश्ते हमारी जिंदगी में काफी अहमियत रखते है और रिश्त का सीधा सरोकार हमारी खुशी और गम पर भी पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि, हम एक सही इंसान से रिश्ता बनाए ताकि, किसी की वजह से हमें दुख , दर्द या तकलीफ से न गुजरना पड़े. यह जानने के बाद भी कई बार हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे आ जाते है जिनकी वजह से हमारी लाइफ बर्बाद हो जाती है वो इसलिए क्योंकि, हम सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते है. यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है कि, आप सही और गलत इंसानों की पहचान कैसे करें ?
ऐसे करें गलत इंसानों की पहचान
अपने काम से काम रखना
कई रिश्ते ऐसे भी होंगे आपकी लाइफ में जो आप से केवल काम से काम रखते होंगे, मतलब की जब उन्हें आपसे काम पड़ता होगा तभी बात करते होंगे. उनकी हरकतों में यह कई बार आपको देखने को मिलेगा जबतक काम है तो, वे आप से मतलब रखेंगे. लेकिन काम हो जाने के बाद कौन आप और कौन मैं वाला हाल हो जाता है. यदि आप ऐसे भी किसी रिश्ते में है तो, आज ही उसे न बोले.
पीठ पीछे बुराई करना
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है हमारी जिंदगी में जो आपकी बुराई करने में पीछे नहीं रहते, हालांकि वे आपके सामने बहुत अच्छे होते हैं. आपके सीक्रेट्स वगैरह भी बताकर लोगों की नजरों में आपको कमजोर करने का प्रयास करते हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि, कोई आपकी लाइफ में भी ये हरकतें करता है या कर रहा है तो तुरंत उनसे कन्नी काट लें.
सहानुभूति हीनता
यदि आप किसी फेक रिश्तें में है तो, उस रिश्ते से आपको सहानूभूति नहीं मिलेगी. वे आपकी भावनाओं की कदर नहीं करेंगे, हमें फिक्र का ऊपरी दिखावा करेंगे और आप से छोटी – छोटी बातों पर बहस करेंगे और आपको दुखी करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. यदि ये लक्षण भी आपको अपने किसी रिश्ते में दिखता है तो, आज ही उस रिश्ते से दूर हो जाए.
Also Read : Sexual Problem से मिलेगी निजात, दूध संग करें इन चीजों का सेवन
बात – बात पर आपका मजाक उड़ाना
हमारी लाइफ कई सारे दोस्त या कोई औऱ भी रिश्ते होते है , जो हमेशा ही हमारी टांग खींचते है या हमारा मजाक बनाते रहते है. किसी न किसी बहाने आपका मजाक उड़ाया करते है, ऐसे में कुछ मजाक में तो हंसी आती है लेकिन कुछ मजाक हमें हर्ट कर जाते है. यदि आप भी ऐसे किसी रिश्ते में है तो उन्हें झेलने के बजाय उनका साथ छोड़ना ही आपके लिए भलाई होगी.