पीएम किसान योजना के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, तो यहां जानें कैसे करें आवेदन ?
PM Kisan Yojana : देश के किसानों को सम्मान दिलाने और किसानों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गयी थी । इस योजना के तहत हर साल किसान को आर्थिक मदद के तौर पर 6 हजार रूपये की धनराशि पहुंचायी जाती है । यह धनराशि किसानो के खातों में 4 माह के अंतराल पर पहुंचती है, इस हिसाब से साल भर में किसान के पर 4 माह के अंतराल पर 3 किस्तें पहुंचती है । इन किस्तों में किसान को 2-2 हजार रुपये की धनराशि पहुंचायी जाती है।
also read : अपने घर पर लहराना चाहते है तिरंगा, तो इन नियमों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है जेल …
इसके साथ ही अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तें पहुंचायी जा चुकी है। सरकार ने 15 वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, अगर आप ने अभी तक पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो, ये खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है । आज हम आपकों इस खबर बताएंगे आप किस प्रकार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है । आइए जानते है पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें आवेदन ….
ऐसे करें आवेदन
पीएम किसान योजना के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है । इसके बाद आपको फार्म कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, इसके बाद अब आपको न्यू फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करना होगा । इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलकर आएंगे रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन जिसमें से आपको एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना आधार, मोबाइल नंबर भरें और अपना राज्य सिलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है । इसके बाद बाकी जानकारी को दर्ज करते हुए आप आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें । इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सेव बटन पर क्लिक करना होगा । आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा।
also read : 14 अगस्त को BJP निकालेगी मौन जुलूस, विभाजन विभीषिका के लिए कांग्रेस को माना जिम्मेदार
किस्त न आने पर इस नंबर पर करें संपर्क
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे सभी लाभार्थी किसानो को भेज दिए गये है। ऐसे में जिन लाभार्थी किसानों के पास पीएम किसान योजना की 14 किस्त की 2 हजार रुपये धनराशि खाते में अभी तक नहीं पहुंची है तो, बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है ।
समय पर किस्त ने पहुंचने पर या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लाभार्थी योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते है । इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान पा सकते है । ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 14वीं किस्त की राशि एड करके भेजी जा सकती है।