‘राजा भैया’ के समर्थकों ने की प्रेस कांफ्रेंस
राजा भैया के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से राजनीतिक जमीन तैयार की जा रही है। इसके लिए अभी से ही राजा भैया को उनके समर्थकों का साथ मिलना शुरू हो गया है। दरअसल, प्रतापगढ़ के बाहुबली पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के राजनैतिक जीवन और निर्दलीय विधायिकी के 25 साल पूरे होने के संबध में राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
30 नवंबर को रजत जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं
30 नवम्बर को रजत दिवस समारोह के अवसर पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि राजा भैया के राजनीतिक जीवन के 25 वर्ष पूरे होने पर हम लखनऊ में 30 नवंबर को रजत जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं।30 नवम्बर को राजा भैया के द्वारा कुछ अन्य विभूतियों का सार्वजनिक अभिनंदन एवं सम्मान भी किया जाएगा।
Also Read ; शोक के माहौल में सीएम योगी की ये कैसी मुस्कुराहट है ?
साथ ही पूर्व सांसद ने बताया कि आज प्रदेश का हर तबका राजा भैया की ओर बड़ी अपेक्षा और आशा भरी निगाहों से देख रहा है। राजा भैया का अगला कदम क्या हो? यह जानने के लिए राजा भैया के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर जन भावनाओं को जानने का प्रयास किया है, हमें अब तक मिले सुझावों में से 80% लोगों ने राजा भैया को एक नया राजनीतिक दल बनाने का सुझाव दिया है।
राजा भैया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी
इस मौके पर विधायक बाबागंज विनोद कुमार सरोज सहित राजा भैया के समर्थक व खासतौर पर कौशाम्बी से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान भी मौजूद थे। रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” का सियासी सफर 25 वर्षों से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूरा होने के मौके पर समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। आपको बता दे कि प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
आपको बता दे कि राजा भैया ने हाल ही में नई पार्टी के लिए शपथ पत्र चुनाव आयोग में दाखिल किया है। राजा भैया की नई पार्टी का नाम ‘जनसत्ता दल’ बताया जा रहा है। राजा भैया के राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 नवंबर को आयोजित होने वाली रैली के संबध में राजा भैया के समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेस की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)