रील लाइफ की हीरोइन रियल में हुई फेल, फूस तीर के साथ कंगना ने किया रावण दहन, देखें वीडियो..
दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने अपना 50 सालों का रिकॉर्ट तोड़ते हुए बीते मंगलवार को रावण दहन के लिए किसी मेल स्टार को छोड़ फीमेल स्टार को बुलाने का फैसला किया था। जिसके चलते बॉलीवुड स्टार और अपनी राष्ट्र समर्थन में दिए जाने वाले बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को आमंत्रित किया गया था।
इसको लेकर रामलीला कमेटी की तरफ से खास इंतजाम किये गए थे, कंगना की सुरक्षा के लिए कमेटी 140 बाउंसरों को लगाया था। इसके साथ ही रामलीला में लाल साड़ी मे कंगना रनौत ने इंट्री की थी, उनके साथ ही रामलीला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के राम लीला मैदान पहुंचे। उन्होंने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जय श्री राम के नारे लगाते हुए जलाए।
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी कंगना की हंसी, क्यों ?
व्हीमन इंपावरमेंट और हिदुत्व की बात करने वाली कंगना रनौत अपनी फिल्मों में तो जबर्दस्त एक्शन करती नजर आती है, उनके एक्शन को लोग काफी पसंद भी करते है। शाय़द यही वजह भी है कि, उनके एक्शन वाली फिल्में अच्छी सफलता हासिल करती है। लेकिन रील लाइफ की हीरोइन जब रियल लाइफ में एक्शन करने पहुंची फेल हो गयी , जिसकी वजह से होने ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है।
दरअसल, लव कुश रामलीला में रावण दहन के लिए पहुंची कंगना रनौत से तो तीर ही न चलाया गया, एक बार दो बार और ऐसे कई बार करने के बाद जब तीर नहीं चला तो, मंच पर मौजूद लोगों की मदद से कंगना ने धनुष बाण चलाया। इसका हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसके साथ ही कुछ यूजर्स रील लाइफ और रियल लाइफ की कंगना को कंपेयर करते हुए चुटकी लेते नजर आ रहे है।
Papa ki Pari #KanganaRanaut is a failure like her father pic.twitter.com/Mkcu2uM2UY
— Luv Datta #INC (@LuvDatta_INC) October 24, 2023
An idiot making a fool out of herself in public 😂😂#KanganaRanaut pic.twitter.com/EztYWZd9p1
— Ravi Kapur (@Kap57608111) October 25, 2023
Reel Vs Real #KanganaRanaut😂😂 😂😂#Dussehra #Dussehra2023 #ravan #RavanDahan #JaiShreeRam #विजयादशमी #TejRan #AbhishekMalhan #abhiyaa #Abhisha #BB17 #VijayaDashami #VijayaDashami2023 pic.twitter.com/kIFi92jUAL
— preeti Singh (@99preeti143) October 25, 2023
https://x.com/99preeti143/status/1717056764464751016?s=20
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रामलीला में रावण दहन के दौरान कंगना रनौत के फूस होते तीर पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है, जिसमें एक यूजर ने कहा है कि, ‘राम राम जपते है, तीर चलाना नहीं आता’, वही एक और यूजर ने कहा है कि, मुंह से फेकते तो बहोत दूर जाता। इसके अलावा एक और यूजर ने कहा है कि, ‘मॉर्डन झांसी की रानी’ कहकर इस वीडियो पर चुटकी ली।
ट्रोलिंग के बाद भी रावण दहन करने वाली पहली महिला बनी कंगना
इस साल की विजयादशमी दिल्ली लव कुश रामलीला के लिए बेहदखास रही है, इसके साथ ही इस रामलीला में इतिहास लिखा गया है। दिल्ली की लव कुश रामलीला में पहली बार ऐसा हुआ है कि, किसी महिला ने रावण दहन किया है। इसके साथ ही अभिनेत्री कंगना रनौत रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गयी है।
रामलीला मैदान पर रावण दहन के साथ ही कंगना ने श्री राम की महिमा बताई उन्होंने कहा,’श्री राम हैं तो हम हैं उनके जैसा ना कोई इस दुनिया में आया है और ना ही आएगा’. जिसके बाद उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए रावण का दहन किया। दशहरे के मौके पर उन्होंने मंच पर लव-कुश का आशीर्वाद भी लिया, सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश के कारण आतिशबाजी की आवाज को आठ ट्रैक वाले डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम के माध्यम से इस तरह रिकॉर्ड किया गया कि पूरे मैदान पर जबरदस्त आवाज सुनाई दी।
रामलीला से कंगना ने अपकमिंग फिल्म तेजस का किया प्रोमोशन
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म तेजस को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित नजर आ रही है। ऐसे में कल दिल्ली के रामलीला में रावणदहन के लिए पहुंची कंगना ने इस दौरान अपनी फिल्म का प्रोमोशन भी किया। फिल्म तेजस के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा कि, ”जिस तरह श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया ठीक उसी तरह हमारे देश के जवान भी अपनी जान पर खेलकर हम सबकी रक्षा करते हैं।”आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित की गयी है।