यूपी के 22 जिलों में 48 घंटों तक बारिश का रेड अलर्ट, अभी और डराएंगे मेघ
उत्तर प्रदेश में देर से आए मानसून ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने चेतवानी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय है। अगले 48 घंटों तक प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में हो रही लगातार बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते राजधानी में बिजली कड़ने की भी जानकारी मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में अभी और बारिश होने की संभावना है। लखनई में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का ही अनुमान है।
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली कड़कने की आशंका
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर तथा इनके आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बिजनौर और मुरादाबाद में तेज बरसात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सहारनपुर, बागपत समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लखनऊ, जौनपुर और वाराणसी समेत 55 जिलों के लिए यलो अलर्ट है।
इन जिलो में 14 जुलाई तक बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच जिलों में बारिश की गतिविधियां 11 से 14 जुलाई के बीच बढ़ सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य 48 जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read : भगवान परशुराम ने शुरू की थी कांवड़, यूपी के बागपत में किया था अभिषेक