जॉब अलर्ट: BRO और ICG में निकली बंपर भर्तियां, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका

0

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) में बंपर भर्तियां निकली हैं. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन यानि बीआरओ के लिए उम्मीदवार हाईस्कूल पास की मार्कशीट और कुछ सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान में बीआरओ में 567 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. जिनमें रेडियो मकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर, ड्रिलर समेत विभिन्न पद शामिल हैं.

वहीं, इंडियन कोस्ट गार्ड यानि आईसीजी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है. इसके तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार सभी जानकारियां चेक करके अपना आवेदन जल्दी से जमा कर लें. आईसीजी नाविक की कुल 255 वैकेंसी निकाली गई है. जिनमें नाविक जनरल ड्यूटी के 225 एवं नाविक घरेलू शाखा के 30 पद शामिल हैं. उम्मीदवार पदों के लिए 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

बीआरओ आवेदन की प्रकिया…

Border Roads Organization Indian Coast Guard Recruitment

 

बीआरओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी तक जारी है.
इन पदों के लिए हाईस्कूल पास के साथ कुछ सर्टिफिकेट शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगे गए हैं. जिसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए यह 27 वर्ष है. साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन करने पर उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, एससी-एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
– भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/01/BRO-Recruitment-2023-Notification-PDF.pdf पर क्लिक करें.

 

Also Read: जॉब अलर्ट: G20 समिट से पहले यूपी के इस शहर में लोकल टूरिस्ट गाइड के लिए पर्यटन विभाग ने मांगे आवेदन, विज्ञापन भी जारी

 

आईसीजी आवेदन की प्रक्रिया…

Border Roads Organization Indian Coast Guard Recruitment

 

आईसीजी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी तक जारी है.
इनमें नाविक जनरल ड्यूटी पद के लिए फिजिक्स एवं मैथ के साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास व नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच पद के लिए केवल हाईस्कूल पास होना आवश्यक है.
आईसीजी में नाविक की कुल 255 वैकेंसी निकाली गई है. जिनमें नाविक जनरल ड्यूटी के 225 एवं नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के 30 पद शामिल हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 22 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
उम्मीदवारों के चयन के लिए 4 चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके आधार पर ऑल इंडिया स्तरीय मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
भर्ती संबंधी अन्य जानकारी एवं नोटिफिकेशन देखने के लिए http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_11_2223b.pdf  पर क्लिक करें.

 

Also Read: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भारतीय सेना ने किये बदलाव, अब उम्मीदवारों को करने होंगे ये काम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More