Varanasi: महाकुंभ पलट प्रवाह और मौनी अमावस्या पर बाबा की नगरी काशी के बाबा विश्वनाथ में VVIP और आम भक्त एक ही समान नजर आए. इतना ही नहीं बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी की बीते दो दिनों में 12 लाख के करीब लोगों ने बाबा के दर्शन किए. खासकर 27 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या 6,55,878 तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
मंदिर प्रशासन ने किए विशेष प्रबंध…
बता दें कि महाकुंभ के चलते पलट प्रवाह के चलते दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. कहा जा रहा है कि मंदिर में दर्शन सुचारु रूप से सभी को मिल सके इसके लिए मंदिर परिसर में अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं इसके साथ स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है जिससे श्रद्दालुओं को कोई दिक्कत न हो.
7 दिनों में भक्तों की संख्या का आंकड़ा…
बता दें कि महाकुंभ की साथ ही बनारस की काशी विश्वनाथ धाम में भी भक्तों की काफी संख्या देखी गई जिसमें मंदिर प्रशासन ने पिछले 7 दिनों का आंकड़ा जारी किया है. मंदिर प्रशासन के अनुसार पिछले सात दिनों में 38 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
ALSO READ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में भिड़े 35 वाहन
22 जनवरी – 3,78,821
23 जनवरी – 4,11,999
24 जनवरी – 4,27,882
25 जनवरी – 5,73,810
26 जनवरी – 5,57,669
27 जनवरी – 6,55,878
28 जनवरी – 5,83,251
ALSO READ : हेलीकाप्टर और विमान की टक्कर, 64 यात्री थे सवार…
5 लाख दर्शन और 10 लाख स्नान…
बताया जा रहा है कि महाकुंभ पलट प्रवाह और मौनी अमावस्या पर काशी में 5 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वहीं, 10 लाख लोगों ने बनारस के सभी 84 घाटों पर स्नान किया. इस दौरान सड़कों पर 1-2 किमी लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. दशाश्वमेध घाट से लेकर गोदौलिया और गिरिजाघर चौराहे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी .