रियलमी करेगा 200 MP कैमरा वाला फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च
रियलमी आज चीनी मार्केट में Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी अपने इस डिवाइस के खास फीचर्स को टीज कर रही है जिससे कि इस बात का पता चला है कि इस मिड रेंज स्मार्टफोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है. साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस लेटेस्ट रियलमी मोबाइल को जल्द भारतीय बाजार में भी ग्राहकों के लिए उतारा जा सकता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रियलमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है लेकिन ट्वीट में फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन ट्वीट के साथ जो हैश टैग यूज हुआ है उसमें नंबर सीरीज फोन लिखा नजर आ रहा है जिससे कि उम्मीद की जा रही है कि ये फोन रियलमी 11 प्रो प्लस हो सकता है.
ट्वीट से फिलहाल कंपनी के प्लान्स साफ नहीं है कि आखिर Realme 11 Pro+ 5G को कब तक भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. याद दिला दें कि इस फोन को कुछ समय पहले BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है जिससे कि इस बात का संकेत मिलता है कि फोन जल्द भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है.
Realme 11 Pro+ 5G launched in China ¥2099/₹24759/1100aed
6.7" FHD+ OLED Display
120Hz refresh rate
Dimensity 7050
LPDDR4X, UFS 2.2
Android 13
Rear 200MP HP3 OIS+8MP+2MP
Front 32MP
Battery 🔋 5000mAh
Charger 100W#Realme11ProPlus pic.twitter.com/MrgG5sGrc2— Sahil Karoul (@KaroulSahil) May 10, 2023
Realme 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन:
डिसप्ले : 6.7-इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है.
चिपसेट : रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ Mali-G68 MC4 दिया गया है. इस फोन में दो परफॉर्मेंस कोर Arm Cortex-A78 दिए हैं, जिसे 2.6GHz पर क्लिक किया गया है. वहीं छह इफिशिएंसी कोर 2.0GHz की स्पीड पर क्लॉक किए गए हैं.
बैटरी और चार्जिंग : रियलमी के अपकमिंग फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
रैम और स्टोरेज : लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.
कैमरा : फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 11 Pro+ 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP Samsung ISOCELL HP3 होगा, जो 4x लॉसलेस जूम और 20x मून मोड जूम (हाइब्रिड और डिजिटल जूम) सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ रियर कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है.
Also Read: Motorola Edge Plus कमाल के प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च