पढ़े कैंसर से जंग हारे बिबेक, श्रीजना ने गढ़ी प्रेम कहानी….

0

इन दिनों जहां एक तरह अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद निकिता सिंघानिया जैसी पत्नी का जिक्र किया जा रहा है, जो इस रिश्ते पर ही नहीं बल्कि प्रेम, विश्वास और समर्पण हर किसी पर प्रश्नवाचक चिह्न लगाती है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल एक श्रीजना सुबेदी जैसी पत्नी भी है, जिन्होंने साबित कर दिया है कि प्यार आज भी जिंदा है, बस निभाने वाला इंसान चाहिए. हालांकि, कैंसर के साथ हुई जंग में श्रीजना ने अपने पति को खो दिया है, इसके साथ ही इस खबर ने सोशल मीडिया हर किसी को भावुक कर दिया है. हर कोई पोस्ट कर इन दोनों कपल की प्रेम कहानी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. ऐसे में आज हम आपको श्रीजना और उनके पति बिबेक पंगेनी की प्रेम कहानी सुनाने जा रहे हैं, जो आपकी भी आंखें नम कर देगी….

श्रीजना – बिबेक की प्रेम कहानी बनी प्यार की मिसाल…

नेपाल में जन्मी श्रीजना सुबेदी की शादी अपने लॉगटाइम बॉयफ्रेंड बिबेक पंगेनी से हुई थी. बिबेक जॉर्जिया विश्वविद्यालय में भौतिकी और खगोल विज्ञान में पीएचडी के छात्र थे. इसकी वजह से शादी के कुछ दिन बाद ही ये दोनों अमेरिका शिफ्ट हो जाते हैं जहां उनकी लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा होता है. इसकी झलक आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए पोस्टस में साफ देख सकते हैं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 2022 में इन्हें मालूम पड़ता है कि बिबेक को ब्रेन ट्यूमर है, जिसके बाद से शुरू होता है श्रीजना और बिबेक का असली संघर्ष.

बिबेक के ब्रेन ट्यूमर होने की जानकारी मिलने के बाद भी श्रीजना का प्यार कम नहीं होता है बल्कि वे उनका साथ देती हैं. वह न सिर्फ इस दौरान उनका पूरी तरह से ख्याल रखती हैं बल्कि उनको खुश रखने का भी पूरा प्रयास करती हैं. इसकी झलक भी आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट crzana_subedi_पर देख सकते हैं. किस प्रकार श्रीजना उनके ऑपरेशन से लेकर उनकी दवा, खान पान और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखती हैं. बताते हैं कि श्रीजना ने बिबेक के इलाज के लोन के अलावा कई सारे एनजीओ से भी मदद ली थी. इसके बावजूद बिबेक कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार गए और श्रीजना को अलविदा कह गए.

Also Read: ऑस्कर रेस से बाहर हुई ”लापता लेडीज”…

यूजर्स ने बांधे श्रीजना की तारीफों के पुल…

बिबेक की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में यूजर्स का भावुक रिएक्शन देखने को मिल रहा है जिसको लेकर विभिन्न पेजों से अलग-अलग पोस्ट किए जा रहे हैं. इसमें कुछ लोग लिख रहे हैं कि उसने जो किया उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. एक यूजर लिखता है कि उसने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन भगवान को कुछ और ही चाहिए था. दूसरा यूजर लिखता है कि उसे गर्व है कि वह एक खास रत्न है, एक सच्ची रानी है—लाखों में एक. तीसरा यूजर लिखता है कि उन्हें सलाम…और मुझे लगता है कि इस पीढ़ी की सभी लड़कियां सृजना जी जैसी होंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More