RCBvsCSK:आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला, बारिश की भी है संभावना
आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच इस सीज़न का सबसे बड़ा मैच होने वाला है क्योंकि प्लेऑफ की जंग में कौन सी टीम बाजी मारेगी इसका फैसला आज होगा. वहीं बैगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के ऊपर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.
Also Read : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार संग पहुंचे रामनगरी, किये रामलला के दर्शन
KKR, RR और SRH प्लेऑफ के लिये हो चुकी है क्वालीफाई
आरसीबी और सीएसके के इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है. क्योंकि इस मैच से आईपीएल प्लेऑफ की चौथी टीम मिलेगी. बता दें कि KKR, RR और SRH पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. मैच की हाइप को देखते हुए दोनों टीम के खिलाड़ियों पर खासा दबाव होने वाला है. यह मैच शनिवार (18 मई) शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं मैच के दौरान बारिश के आसार भी दिख रहा है.
18.1 ओवर या 18 रनों से जीतना होगा मुकाबला
आरसीबी के लिये यह करो या मरो का मुकाबला होगा. आरसीबी को इस मैच में केवल जीत दर्ज नहीं करनी होगी बल्कि उसे यह जीत 18.1 ओवर में हासिल करनी होगी या फिर सीएसके को 18 रनों से अधिक के अंतर से मात देनी होगी. वहीं जीत के अलावा ड्रा होने पर भी सीएसके प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर जाएगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के 14 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.528 है. ऐसे में उसकी दावेदारी मजबूत है वहीं आरसीबी के 12 अंक हैं और वह 0.387 रनरेट के साथ 7वें नंबर पर विराजमान है.
दोनों टीमों के बीच टक्कर
CSK और RCB के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं जबकि बैगलुरु ने 10 मुकाबले अपने नाम किये हैं.
RCB और CSK की संभावित टीमें
RCB की संभावित प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मेक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), मौहम्मद सिराज, लॉकी फग्यूर्सन, स्वाप्निल सिंह और कर्ण शर्मा.
CSK की संभावित प्लेइंग 11 : रचिन रवीन्द्र, रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), समीर रिजवी, एमएस धोनी(विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, रवीन्द्र जडेजा, तुषार देशपांडे.