आरसीबी के पास आखिरी मौका, घरेलू मैदान पर हैदराबाद का पलड़ा भारी

0

IPL 2024 के 41 वे मुकाबले में आज सनराइजर्स का मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. आज का मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मुकाबले से आधा घंटे पहले होगा. आरसीबी के लिए यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि उसके पास जीत के अलावा कोई चारा नहीं है.

IPL 2024 में दूसरी बार आमना- सामना

बता दें कि IPL 2024 के सीजन में दूसरी बार आज SRH और RCB के बीच मैच होने जा रहा है. पिछले मैच में बैंगलोर को घर में ही 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसी मैच में हैदराबाद की टीम ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

बेंगलुरु पर हैदराबाद हावी…

अगर IPL में SRH और RCB की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले खेले गए है उसमें हमेशा बेंगलुरु पर हैदराबाद हावी रही है. दोनों के बीच अभी तक 24 मुकाबले खेले गए है उसमें 13 में हैदराबाद और 10 में बेंगलुरु का जीत मिली है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

पिच रिपोर्ट…

बता दें कि राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट पिच के लिए जाना जाता है. यहाँ बल्लेबाजों का मदद मिलती है जबकि गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. इस मैच की खास बात यह है कि यहाँ बाद में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीती है.

मैदान का रिकॉर्ड…

IPL के इतिहास में राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो यहाँ अभी तक कुल 73 मैच खेले गए हैं, जिसमे पहले खेलने वाली टीम 32 मैच जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 41 मैच जीती है. इस मैदान का अधिकतम स्कोर 277 है जो कि SRH ने इसी सीजन में MI के खिलाफ बनाया था.

पॉइंट टेबल में SRH और RCB …

गौरतलब है कि आज के मुकाबले के बाद प्लेऑफ के लिए एक टीम का जाना निश्चित हो जाएगा. क्यूंकि IPL 2024 में SRH का यह 8 वां मुकाबला होगा जहाँ SRH अभी तक 7 मैचों में 5 जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि आरसीबी का यह 9 वां मुकाबला होगा और अभी तक खेले सभी मुकबलों में मात्र एक में जीत मिली है जबकि सभी मुकाबले हारी है. इसी के साथ आरसीबी प्वा इंट टेबल में 10 पायदान पर है.

मोदी और राहुल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, और मयंक मारकंडे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), और यश दयाल.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More