आरबीआई ने 450 पदों पर निकाली असिस्टेंट की भर्ती….

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने असिस्टेंट के लिए 450 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है, विज्ञापन जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक अभ्यार्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर जाकर आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2023 बतायी जा रही है।

1. योग्यता
– किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है, महज पास होना जरूरी।
– कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना जरूरी।

2. आयु सीमा

न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 सितंबर 1995 से पहले और 01 सितंबर 2003 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. वेतनमान
शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह होगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। एवं डीए, टीए आदि अन्य भत्ते ।

आवेदन व नोटिफिकेशन का
4. आवेदन फीस – 450 रुपये (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) एवं जीएसटी
एससी, एसटी, दिव्यांग – 50 रुपये एवं जीएसटी।

5. चयन की प्रक्रिया
– इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।

6. एग्जाम पैटर्न
– प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे।
– इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।

7- मुख्य परीक्षा

– मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।

– इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

– प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More