Ravindra Jadeja पहुंचे अस्पताल, फील्डिंग के दौरान घुटने में लगी थी चोट, अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

0

भारत और इंग्लैंड के बीच चली रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, जबकि 2 टेस्ट खेले जाने बाकी हैं। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

टीम के 32 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद वो अस्पताल में स्कैन कराने पहुंचे उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

भारत को लग सकता है झटका-

एक फोटो पोस्ट करते हुए क्रिकेटर ने लिखा, ‘ये मौजूदगी के लिए एक अच्छी जगह नहीं है।’ फैंस उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। इसके साथ ही अब ऐसे में अब रवींद्र जडेजा को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है।

अगर चोट गहरी रही तो उनके लिए अगले 2 टेस्ट में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि सीरीज को चौथा टेस्ट लंदन के ओवल और 5वां टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।

टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में शर्मनाक हार-

india cricket (1)

इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट में पारी और 76 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमटी।

सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए। मुकाबले के आज चौथे दिन ही शर्मनाक हार के साथ भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया।

भारत की इस करारी हार के पीछे बल्लेबाजों का खराब परफॉर्मेंस रहा है। 54 साल के बाद भारतीय टीम को लीड्स में हार सामना करना करना पड़ा है। 1967 में आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच हारी थी। भारत की दूसरी पारी 278 रन पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में शर्मनाक हार, विराट-रोहित सहित सभी धुरंधर फेल

यह भी पढ़ें: 50 पारियों से नहीं आया विराट के बल्ले से शतक, कब खत्म होगा कप्तान के रनों का सूखा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More