रविंदर कुमार मलिक ने जीता मिस्टर साउथ एशिया का खिताब
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 12वीं दक्षिण एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय बॉडी बिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता तो दूसरी तरफ नेपाल दूसरे स्थान पर रहा।
रविंदर कुमार मलिक बने मिस्टर साउथ एशिया-
12वीं दक्षिण एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय बॉडी बिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता है।
उन्हें नेपाल की राजधानी काठमांडू में 12वीं दक्षिण एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में समग्र चैंपियन का ताज पहनाया गया।
सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर-
अफगानिस्तान ने 535 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करके टीम चैंपियनशिप जीती। मेजबान नेपाल 445 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि भारत 380 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
80 किलो वर्ग के विजेता मलिक को सीनियर पुरुष भार वर्ग के विजेताओं में सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर चुना गया।
इस चैंपियनशिप में सभी छह दक्षिण एशियाई देशों ने भाग लिया था। अपने प्रतिद्वंद्वी देशों को कड़ी टक्कर देकर रविंदर कुमार मलिक ने यह मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान भले ही मैच हार गई लेकिन जीत लिया दिल!
यह भी पढ़ें: हिमा दास की सुनहरी दौड़ जारी, 19 दिन में जीते पांच गोल्ड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)