‘आवाज उठाने वालों पर लाठी बरसाती है BJP, ये अपमान बर्दाश्त से बाहर’-प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में रविदास मन्दिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भाजपा कर दलित संगठनों के अपमान का आरोप लगाया है। प्रियंका ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘आवाज उठाने वालों पर भाजपा लाठी बरसाती है। दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त नहीं।’
दरअसल, भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की गिरफ़्तारी पर भड़कीं प्रियंका ने कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।’
भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019
ये भी पढ़ें: आखिरकार लम्बे ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में करेगी पेश
क्या है चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी से जुड़ा मामला:
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली विकास प्रधिकरण ने तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर ढहा दिया था। आरोप था कि मंदिर सरकारी ज़मीन पर बना हुआ है। मंदिर ढहाने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया। दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, एमपी और राजस्थान समेत अन्य राजयों में मंदिर ढहाए जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए।
बुधवार को देशभर से संत रविदास के भक्तों का जत्था दिल्ली में आ धमका। कई जगह प्रदर्शन के बाद लौटते हुए भक्तों ने जगह-जगह तोड़फोड़ भी की और वाहनों को आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भी भिड़ते नज़र आए। वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को हिरासत में भी ले लिया गया।