नहीं पता होगा रवि किशन का रियल नेम, रखते हैं महंगी गाड़ियों का शौक
गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता रवि किशन का असली नाम रवि किशन शुक्ला उर्फ रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला है। उनके पास मर्सडीज बैंज, बीएमडब्ल्यू और जगुआर है। पिछले पांच सालों में उनकी आय में करीब सात करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
गोरखपुर सदर सीट से नामांकन करने वाले भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने अपनी और पत्नी के नाम कुल चल-अचल संपत्ति करीब 21 करोड़ बताई है।
आय में करीब सात करोड़ रुपये की वृद्धि-
रविकिशन के पास 2.70 करोड़, उनकी पत्नी प्रीति रविंद्र शुक्ला के पास 8.58 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 2.93 लाख और एक आश्रित के नाम 1.37 लाख रुपये है। उनके पास 12.84 करोड़, पत्नी के पास 5.16 करोड़ की अचल संपत्ति है। गोरेगांव मुंबई निवासी रवि किशन 1.77 करोड़ के कर्जदार भी हैं।
2014 लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट से नामांकन के दौरान उनकी संपत्ति करीब 14 करोड़ थी। उस वक्त भी उनके पास बीएमडब्ल्यू, फॉक्सवैगन पोलो, टोयोटा की र्फाच्यूनर, मर्सडीज बैंज और ऑडी के अलावा 16 लाख की हार्लेडेविडसन जैसी मंहगी बाइक भी थी। रवि किशन के पास एक रायफल और एक रिवाल्वर भी है।
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं रवि किशन-
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा है। पहले यह माना जा रहा था कि इस बार रवि किशन बीजेपी के टिकट पर जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वे मूलरूप से जौनपुर के ही रहने वाले हैं। लेकिन अपनी 21वीं सूची में बीजेपी ने रवि किशन को गोरखपुर से अपना प्रत्याशी चुना।
बता दें कि 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
पिछले दिनों उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार बीजेपी की ऐसी लहर है कि अगर कोई पाताल से भी चुनाव लड़ेगा तो जीत पक्की है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी के विकास के लिए काम कर रही योगी सरकार
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान पर निकले रवि किशन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)