‘रावण’ ने बदला अपना नाम रखा ‘चुलबुल पांडे’!
रावण (Ravana) उपनाम से मशहूर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर अब अपना नाम बदलना चाहते है। रावण अब से अपना नाम चुलबुल पांडे कहलवाना चाहते है। दरअसल, चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आधिकारिक नाम चंद्रशेखर आजाद है और हो सकता है कल वह खुद को चुलबुल पांडे कहलाना पसंद करें।
चंद्रशेखर ने कहा कि जब वह जेल से छूटकर बाहर आए तो पाया कि हर कोई उन्हें ‘रावण’ नाम से जा रहा है। हर तरफ ‘रावण’ के ही चर्चे हो रहे हैं। वह नहीं चाहते थे कि 2019 के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को उनके उपनाम का लाभ मिले और चुनाव ‘राम’ और ‘रावण’ के बीच हो। वह नहीं चाहते थे कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव में लोगों से राम और रावण के बीच एक को चुनने के लिए कहें।
Also Read : लखनऊ के चौराहे राजा भैया की होर्डिंग और पोस्टरों से पटे
उन्होंने कहा, ‘मेरा आधिकारिक नाम चंद्रशेखर आजाद है। मुझे सूचना मिली थी कि अयोध्या में वीएचपी और शिवसेना की रैली के बाद वहां के ओबीसी, मुस्लिम और अनुसूचित जाति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए मैं वहां गया था और जिला प्रशासन से मिलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।’
अयोध्या का नाम बदलने की मांग
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अयोध्या में बौद्ध विहार बनना चाहिए। उसका पुराना नाम साकेत है। इसलिए यही नाम रखा जाना चाहिए। हालांकि, मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए जो भी हो, संविधान के अनुसार होना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)