अब रसूलाबाद नहीं…चंद्रशेखर आजाद घाट कहिए, सीएम योगी ने बदला नाम…
प्रयागराज: देश में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर है. महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार जद्दोजहद कर रही है. इसी बीच संगम स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है. योगी सरकार ने अब इसका नाम चंद्रशेखर आजाद घाट कर दिया है.इसको लेकर प्रयागराज नगर निगम में प्रस्ताव पास हो गया है.
पुराने घाटों में से एक है रसूलाबाद घाट…
बता दें कि संगम नगरी में पुराने घाटों में शामिल रसूलाबाद घाट का नाम अब बदल गया है जो कि प्रयागराज से सबसे पुराने घाटों में शुमार था. कहा जाता है कि इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर का अंतिम संस्कार हुआ था जिसके चलते अब इस घाट का नाम उनके नाम पर रखा गया है. अब इसको लेकर जल्द शिलापट तैयार होगा और अनावरण होगा.
ALSO READ : खुशखबरी !दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
नगर निगम ने पास कराया था प्रस्ताव…
बता दें कि, इससे पहले नगर निगम ने प्रस्ताव पास कराया था जिसमें बताया गया था कि सीएम योगी ने प्रयागराज का भ्रमण किया है महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने गंगा रिवर फ्रंट रोड का निरीक्षण किया था तभी उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश जारी किया था.
ALSO READ : Waff Board इस राज्य में हुआ भंग, बीजेपी भी साथ में शामिल….
पहले बदले इन शहरों और स्टेशन के नाम…
बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार प्रदेश के कई शहरों और स्टेशन के नाम बदल चुकी है. सरकार द्वारा इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे जिलों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद को अब प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है.