रसिका ने लगाया मिर्जापुर में ‘रसोड़े में कौन था’ का तड़का

0

अभिनेत्री रसिका दुगल ने वायरल सवाल ‘रसोड़े में कौन था’ में एक विचित्र मिर्जापुर ट्विस्ट दिया है। रविवार को अभिनेत्री ‘मिर्जापुर 2’ के सेट से सह-अभिनेता प्रशंसा शर्मा के साथ कुछ बिहाइंड द सीन शेयर की।

शेयर की गई तस्वीरों में दोनों अपनी अपनी स्क्रिप्ट पकड़ कर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। शो में रधिया का किरदार निभाने वाली बीना त्रिपाठी और प्रशंसा की भूमिका निभाने वाली रसिका अपने गेटअप में हैं और बातचीत कर रहे हैं।

Rasika gives ‘Mirzapur’ twist to ‘Rasode main kaun tha’ meme

रसिका ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “त्रिपाठियों के रसोड़े में कौन था? बीना और रधिया। फ्रॉम मिर्ची टू व्हाट्स कुकिंग।”

यह भी पढ़ें: कभी तिवारी हाते से चलती थी यूपी की सियासत, CBI ने दर्ज किया केस

यह भी पढ़ें: BJP के अधिक सीट जीतने पर CM कुर्सी को लेकर JDU से हो सकता है टकराव

यह भी पढ़ें: Audio Viral: सिपाही से बोले एसपी अभिषेक सिंह- तुम्हारी छाती पर चढ़कर गोली मारू तुम्हें मैं…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More