राष्ट्रीय हिन्दू दल ने इजरायली दूतावास को भेजा पत्र, कहा – इजरायल हमें भी लड़ाई में शामिल करें
वाराणसी : राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन की ओर से इजरायली दुतावास को एक पत्र भेजा गया जिसमें यह मांग कि गई कि संगठन को भी इस्लामिक जिहादियों के विरुद्ध लड़ाई में शामिल किया जाएं। यह पत्र राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने बेंजामिन नेतन्याहू को लिखा है जिसे इजरायली दुतावास को डाक एवं मेल के द्वारा भेजा गया।
दुनिया में चरम पर हैं इस्लामिक आतंकवाद – रोशन पाण्डेय
रोशन पाण्डेय ने कहा कि, आज जिस प्रकार इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर जबरन यह युद्ध थोपा गया है जो कि एक अंतहीन युद्ध है। पूरी दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद चरम पर है। ऐसे में हम सभी सनातनी हिन्दू एवं राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के कार्यकर्ता इजरायल के यहुदियों के साथ है। हम चाहते हैं इजरायल के प्रधानमंत्री हमें भी इस युद्ध में शामिल होने का मौका दें। हम खुद को सौभाग्यशाली समझेंगे।
also read : 18 साल बाद भी 18 मासूमों को नहीं मिला इंसाफ, निठारी कांड में रिहा हुए कोली और पंढेर..
आतंकवाद से मानवता को खतरा – रोशन पाण्डेय
रोशन पाण्डेय ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद नाम के मानवता के खतरें को जल्द से जल्द मिटा दिया जाना चाहिए। हम सदैव इजरायल के साथ खड़े है। यदि मुझे मौका मिलता है तो हम अवश्य इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध लड़ेंगे और यदि लड़ते हुए हम मर भी गए तो भी हम खुद को सौभाग्यशाली समझेंगे।