सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
22 साल के राशिद को उनके इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, “मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। वह हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं। इस चीज को मैं हमेशा मिस कर रहा हूं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ है। पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा।”
उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ” मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।”
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में फंसे दीपिका के ये को-स्टार्स, S, R और A से शुरू होता है नाम !
यह भी पढ़ें: आईपीएल-13 : दिल्ली ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय की बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश, बेहद ग्लैमरस हैं ये PICS