राशि कन्नौजिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, टी-20 में लगाएंगी चौके-छक्के…
उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली राशि कन्नौजिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई हैं. बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में राशि कन्नौजिया का नाम भी शामिल है. राशि कन्नौजिया बांग्लादेश दौरे टी20 और वनडे मैचों की श्रंखला में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगी. महिला क्रिकेटर राशि कन्नौजिया इन दिनों मुंबई में ड्यूटी कर रही है. राशि रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात हैं. राशि कनौजिया ने हाई स्कूल , इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई आगरा से पास की है. राशि कन्नौजिया ने बताया कि वो एक औसत छात्रा रही लेकिन क्रिकेट के प्रति जूनून ने आज उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई है.
अंडर 19, अंडर 23 टीम का हिस्सा भी रह चुकी राशि…
राशि कन्नौजिया यूपी की अंडर 19 और अंडर 23 टीम का हिस्सा भी रह चुकी है राशि वर्तमान में यूपी महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है. अब राशि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाएंगी और वहां होने वाले तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेंगी.राशि को मिली इस उपलब्धि पर परिवार के लोग बेहद खुश है. साथ ही राशि के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कड़ी मेहनत की वजह से पाया मुकाम…
बता दे कि राशि का परिवार आगरा के नामनेर में रहता है. परिवार में माता-पिता दो बड़े भाई , भाभी और भतीजा हैं. राशि ने वर्ष 2013-14 में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. राशि के पिता अशोक कुमार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं राशि की माता राधा कन्नौजिया आर्मी स्कूल में ड्राइंग टीचर हैं. राशि के माता पिता ने बताया कि राशि बचपन से ही लेफ्ट हैंडर रही है. राशि अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हेमलता काला के भाई से ट्यूशन पढ़ती थी. राशि के लेफ्ट हैंडेड होने पर ट्यूशन टीचर ने राशि को क्रिकेट खेलने की सलाह दी. राशि की लगन क्रिकेट में बढ़ती गई. और आज राशि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई है.राशि के माता-पिता ने बताया कि उस समय लोग हमसे कहते थे कि क्रिकेट लड़कों का खेल है. लेकिन हमने किसी की बात पर गौर नहीं किया. अपनी बेटी को क्रिकेट खिलाया और आज अपनी कड़ी मेहनत की वजह से बेटी ने यह मुकाम पाया है…
बेटे घर पर हैं बेटी को खिला रहे…
साथ ही मां राधा कनौजिया ने बताया. बेटी ने जो सपना देखा था, वो पूरा हुआ है. जब राशि छोटी थी. और क्रिकेट खेलने जाती थी. तो उन्हें बहुत लोगों की बातें सुनने को मिलती थीं. लोग कहते थे कि घर में दो बेटे हैं. उन्हें खिलाने के बजाए बेटी को क्रिकेटर बन रहे हैं. कैसे माता-पिता हैं, बेटी को रोकते नहीं. मगर, उन्होंने लोगों की बात को अनसुना कर दिया. उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन बेटी नाम रोशन करेगी, आज वो दिन आ गया है।
लोग मेरे माता पिता के मारते थे ताने…
साथ ही राशि ने बताया की आज इस सफलता पर वो दिन याद आ रहा है. जब मोहल्ले के लोग मेरे माता पिता को ताने मारते थे. और मेरी सहेलियों के माता-पिता ने सभी सहेलियों को मुझसे दूर कर दिया था. जब मैं प्रैक्टिस के लिए जाती थी तो सहेली के माता-पिता कहते थे. कि इसके साथ मत खेलना. ये लड़कों के साथ खेलती है. कपडे़ भी लड़कों वाले पहनती है. एक बार पापा ने भी मम्मी से मेरे कपड़ों को लेकर कहा था. उन्होंने शॉर्ट पहनने पर आपत्ति जताई थी. उस समय मैंने अपने पापा को समझाया तो वह मान गए. और जब 13 साल की उम्र में जब स्टेडियम गयी तो फिर वापस पलट कर नहीं देखा. और आज उसी का तोहफा मिला है।
इन खिलाड़ियों को मिला है मौका..
बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने सीरीज के लिए विकेटकीपर उमा छेत्री, बाएं हाथ की स्पिनर राशि कनौजिया, हरफनमौला अनुषा बारेरेड्डी और मिन्नू मणि (केवल टी20ई) जैसे नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.भारत और बांग्लादेश के बीच सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे।
तीन वनडे और टी-20 खेलेंगी राशि…
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं राशि कनौजिया ने बताया कि भारतीय टीम मीरपुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगी। लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर राशि कनौजिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में 13 जून से चल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शिविर में भाग ले रही थीं। राशि ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
READ ALSO- आजमगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 6 लोगों की मौत…