रेप पीड़िता का छलका दर्द, पूछताछ के नाम पर परेशान कर रही है पुलिस

0

पूछताछ के नाम पर मजे लेती है महिला एसपी, बार बार एक ही सवाल से और पूछताछ करते है लोग फिर  हंसते वो …वहीं सब घटनाओं को बताकर…  वहीं तस्वीरें मेरी आंखों के सामने आकर मुझे परेशान करती है। ये कहकर बिलख बिलख कर रोने लगती है रेप पीड़िता। एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान रेप पीड़िता का दर्द छलक पड़ा। आपको बता दें कि एमपी की राजधानी में छात्रा के साथ पांच दिन पहले गैंग रेप किया गया था।
मैं माता पिता के साथ भटक रही हूं
उस दिन के बाद से पीड़िता थाने और अस्पताल के चक्कर काट रहीं है। इतना हीं नहीं पुलिस पूछताछ के नाम पर टॉर्चर कर रहीं है। बार बार उसी हादसे की बातों से मेरी आंखो के सामने वहीं तस्वीर नाचती रहती है। रेप पीड़िता ने पुलिस सिस्टम से नाराजगी जताते हुए कहा कि रेप का चौथा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कहा कि चार दिन हो गए, मैं माता पिता के साथ भटक रही हूं।
also read : अमिताभ, जयंत सिन्हा सहित कई नाम ‘पैराडाइज पेपर्स’ में शामिल
सवालों के जवाब देते थक गई हूं…
कभी बयान के लिए थाने तो कभी जांच के लिए हॉस्पिटल। पहले दिन एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकते रहे, दूसरे दिन पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए दिनभर थाने में बिठाकर रखा था। बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास लड़की से गैंगरेप हुआ था। तब वह कोचिंग क्लास से लौट रही थी। इतने सवालों के जवाब देते थक गई हूं…
also read : अमिताभ, जयंत सिन्हा सहित कई नाम ‘पैराडाइज पेपर्स’ में शामिल
पुलिस के खिलाफ अफसोस नहीं, बल्कि गुस्सा है
विक्टिम ने कहा, “मुझे तीसरे दिन मेडिकल और चौथे दिन सोनोग्राफी के लिए बुलाया गया। वही सवाल और वही जगह मेरे सामने बार-बार आ रही हैं। ‘क्या हुआ था? कहां हुआ था? कितने लोग थे? कैसे दिखते थे? क्या बोल रहे थे?’ सवाल इतने कि जवाब देते-देते गले से आवाज निकलना बंद हो जाती, लेकिन उनके सवाल खत्म नहीं होते। सिस्टम और पुलिस के खिलाफ अफसोस नहीं, बल्कि गुस्सा है।
मैं गिड़गिड़ा रही थी वे हंस रहे थे
हादसे के दिन जीआरपी एसपी अनिता मालवीय महिला होते हुए भी मजे लेती रहीं। वह मेरी कहानी सुनकर हंसती हैं, तो इंसाफ की उम्मीद कहां रह जाती है। पोस्ट पर तो छोड़ो वे पुलिस की वर्दी पहनने लायक तक नहीं हैं। मेरी इस लड़ाई में मेरे माता-पिता हर दम मेरे साथ हैं। उन्होंने मुझे संभाला और आरोपियों के खिलाफ लड़ने की हिम्मत दी।’ लड़की ने आगे कहा, ”उन दरिंदों के साथ रहम नहीं होना चाहिए। मैं गिड़गिड़ा रही थी। वे हंस रहे थे।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
सभी दरिंदों को बीच चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। मेरी एक ही अपील है कि इस तरह की वारदात के बाद परिजनों को विक्टिम का साथ देते हुए आवाज उठाना चाहिए। मेरे पेरेंट्स दोनों पुलिस में हैं। अगर हमारे साथ ऐसा हुआ, तो सोचिए बाकी लोगों का क्या होता होगा। जब एफआईआर दर्ज कराने गए तो हबीबगंज पुलिस ने हमारी थोड़ी मदद की, लेकिन एमपी नगर और जीआरपी पुलिस ने कोई मदद नहीं की। जब हम आरोपी को पकड़ने गए तो बस्ती के लोगों ने हम पर अटैक कर दिया था, लेकिन पापा ने उस आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है
गैंगरेप के 4 दिन बाद शिवराज सरकार ने भोपाल रेंज के आईजी योगेश चौधरी और जीआरपी, एसपी अनिता मालवीय को हटा दिया। इसी के साथ रविवार को छुट्टी के दिन सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया।चौधरी करीब चार साल (फरवरी 2014 से अभी तक) भोपाल के आईजी रहे। जिस घटना को आधार बनाकर यह कार्रवाई की गई है, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि भोपाल से हटाकर चौधरी को प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
आरपीएफ चौकी  सिर्फ 100 मीटर दूर है
अब वे पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं।घटना 31 अक्टूबर शाम की है। कोचिंग सेंटर से लौट रही 19 साल की लड़की को चार बदमाशों ने स्टेशन के पास रोका। उसके साथ झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। घटना स्थल से आरपीएफ चौकी  सिर्फ 100 मीटर दूर है।
एसपी और भोपाल आईजी को हटाया गया
आरोपियों ने विक्टिम का मोबाइल फोन और कुछ जूलरी भी लूटी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को लगा कि लड़की की मौत हो गई है तो वो उसे छोड़कर भाग गए। होश आने पर विक्टिम आरपीएफ थाने पहुंची। वहां से उसने पिता को घटना के बारे में जानकारी दी। उसके पिता आरपीएफ में ही हैं। पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर तीन थानों के प्रभारी, दो सब इंस्पेक्टर सस्पेंड हो चुके हैं। भोपाल के एक सीएसपी, जीआरपी एसपी और भोपाल आईजी को हटाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More