रानू ने चढ़ी सफलता की एक और सीढ़ी, अब इस सिंगर के साथ गाया गाना

रानू मंडल किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी दिलकश आवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल के गाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है।

हिमेश के साथ सुर मिलाने के बाद अब रानू एक और सुपरस्टार सिंगर उदित नारायण के माइक शेयर कर रहीं है। इसका एक वीडियो हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी रानू-

नए वीडियो में रानू उदित नारायण के साथ सुर से सुर मिलाती नजर आ रही है। यह गाना हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ का है। इस गाने में हिमेश, उदित और रानू समेत कई सिंगर्स की आवाज होगी।

https://www.instagram.com/p/B28PHCtjEjO/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

कुछ वक्त पहले रानू को कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर गाते सुना गया था। एक शख्स ने उनका वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पिछले गाने को भी लोगों ने किया था पसंद-

उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म हैप्पी एंड हार्डी का ये गाना  ‘कह रहीं हैं नज़दीकियां’ एक क्लासिकल रोमांटिक गाना होने वाला है।

इस वीडियो को देखकर हर फैन को पूरा गाना सुनने का बेसब्री से इंतज़ार है। इससे पहले भी रानू मंडल के गाने तेरी मेरी कहानी’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें: उदित नारायण के साथ रानू मंडल का नया गाना हो रहा रिकॉर्ड 

यह भी पढ़ें: हिमेश रेशमियां ने बदल दी रानू मंडल की किस्मत, इस गाने के लिए दिए लाखों रुपए!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)