Ranji Trophy 2025: क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. रणजी में 43 बार की चैंपियन टीम से भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन इन सब के बावजूद मुंबई अपने ही घर में अनजान खिलाड़ियों वाली टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ घुटने टेक दिए. वहीं आज जब मेघालय के खिलाफ मुंबई टीम उतरी तो उसने पूरे दम-खम से गेंदबाजी की.
टॉस जीत मुंबई ने की गेंदबाजी…
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में आज मेघालय के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी. इतना ही नहीं मुंबई ने अपनी शनदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए मेघालय के 6 विकेट सिर्फ 2 रनों पर ही गिरा दिए, जिसमें कई खिलाडियों का खाता भी नहीं खुला. इसमें शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक ली.
मेघालय के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड…
बता दें कि 2 रन में 6 विकेट खोने के बाद मेघालय ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 86 रन पहुंचा दिया. प्रिंगसैन ने 19, आकाश कुमार ने 16, अनीश चरक ने 17 और हीमन ने 28 रनों की पारी खेली. इसी के साथ रणजी में मेघालय सबसे कम स्कोर बनाने के शर्मनाक रिकॉर्ड से बच गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड नगालैंड के नाम है जो 25 रन है.
ALSO READ : कुरान जलाने वाले “Salman Momika” की गोली मारकर हत्या
शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिक…
मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में हैट्रिक ले ली है. मेघालय के खिलाफ शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने यह कारनामा कर दिया. मेघायल की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने अनिरुद्ध बी को आउट किया. वह बोल्ड हुए. इसके बाद सुमित कुमार का कैच शम्स मुलानी ने लपका. ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने जसकीरत सिंह को बोल्ड किया. तीनों ही बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला.