राम मंदिर नहीं बना तो कर लूंगा आत्मदाह : राम विलास वेदांती
फैजाबाद में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉक्टर रामविलास वेदांती(Ramvilas Vedanti) ने मंगलवार को अपने निवास हिंदूधाम में ऐलान किया कि अगली बार रामनवमी तक मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो वह अगले वर्ष 2019 में रामनवमी के दिन आत्मदाह कर लेंगे। रामविलास वेदांती(Ramvilas Vedanti) ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से अपने निवास हिंदूधाम में राम जन्मोत्सव के दौरान 9 दिनों की रामकथा कहता चला आ रहा हूं। यही नहीं, राम भक्तों को राम कथा सुनाने के दौरान जल्द राम मंदिर बनने की बात भी कह रहा हूं। इस बात को सुनते-सुनते जनता ने 15 वर्ष व्यतीत भी कर दिए। इस बार लोगों ने पूछा कि मंदिर की बात कई वर्षों से की जा रही है लेकिन निर्माण कब होगा।
‘योगी ने की थी राम मंदिर निर्माण की बात’
रामविलास वेदांती ने कहा कि आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन गई है। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ घूम-घूमकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के मंच से राम मंदिर निर्माण की बात कहते थे। उन्होंने कहा था कि यदि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मंदिर का निर्माण होगा।
Also Read : कपिल सिब्बल नहीं लड़ेंगे बाबरी मस्जिद का केस !
‘बीजेपी की सरकार बन गई पर राम मंदिर नहीं’
वेदांती ने कहा कि यूपी में एक वर्ष हो गया बीजेपी की सरकार बने हुए लेकिन मंदिर का नाम कोई नहीं ले रहा है। केंद्र से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है और राष्ट्रपति हो या फिर उपराष्ट्रपति सब बीजेपी के हैं। इसके बावजूद मंदिर नहीं बन पा रहा है, वैसे मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा।
नवभारत टाइम्स