भूमाफिया के बाद हिस्ट्रीशीटर घोषित होंगे आजम खान
72 मुकदमों में आरोपी बनाए गए आजम खान के खिलाफ यूपी पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और रामपुर सांसद आजम खान के को यूपी पुलिस हिस्ट्रीशीटर घोषित करने की दिशा में काम कर रही है।
इस संबंध में रामपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है और जल्द ही आजम खान के खिलाफ एक हिस्ट्री शीट बनाने की बात कही है। इसकी पुष्टि रामपुर जिलाधिकारी ने की।
रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि आजम खान के खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में 72 केस दर्ज हुए हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब ऐसा कदम उठाया है।
भूमाफिया घोषित हैं आजम खान-
डीएम ने कहा कि खान के खिलाफ तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आजम के खिलाफ 72 में से 15 केसों में पुलिस ने अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है और शेष मामलों में जांच जारी है।
बता दें कि आजम खान के खिलाफ एक महीने में जमीन कब्जाने के कई मुकदमे दायर किए जा चुके हैं। प्रशासन उन्हें भूमाफिया घोषित कर चुका है।
प्रशासनिक कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आजम खान ने हाल ही में सरकार पर कई आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें: महिलाओं से अभद्रता करने पर आजम खां को एएमयू ने किया ‘बाहर’
यह भी पढ़ें: आजम का समर्थन करने पहुंचे कई सपाई हिरासत में, रामपुर में धारा 144 लागू