आजम खान ने मांगी माफी, रमा देवी ने कहा – ‘इनका रवैया ऐसा ही रहता है’
लोकसभा में पीठासीन महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामपुर सांसद आजम खान ने माफी मांगी है। सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आजम खान ने सदन में सबके सामने माफी मांगी।
आज़म ने माफ़ी मांगी-
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी मैडम चेयर के प्रति ऐसी कोई भावना न थी और न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।’
दो बार मांगी माफी-
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शिवहर से बीजेपी सासंद रमा देवी से लोकसभा में बिना शर्त माफी मांगी।
इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला के कहने पर एक बार फिर आजम खान ने रमा देवी से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरी भावना गलत नहीं थी।
अखिलेश ने किया बचाव-
माफी मांगने के बाद आजम खान बैठ गए लेकिन बीजेपी के सांसदों ने अजाम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान का बचाव करते दिखे।
आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामल उठाया और कहा कि बीजेपी को उस पर ध्यान देना चाहिए।
अभद्रता आजम की आदत : रमा देवी-
आजम की माफी से नाखुशी जाहिर करते हुए रमा देवी ने कहा कि इनका रवैया ऐसा ही रहता है। उन्होंने कहा, ‘सदन में उन्होंने जो मेरे लिए बोला है उससे पूरे हिंदुस्तान को तकलीफ पहुंची है। आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी।
यह भी पढ़ें: होगी आजम खान की पेशी, BJP सांसद के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
यह भी पढ़ें: आजम खान से बोलीं मुलायम की छोटी बहू – माफी मांगने से कद कम नहीं हो जाएगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)