महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आजम खां पर FIR, ब्रजेश पाठक बोले- मानसिक रूप से बीमार

0

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है. इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. दरअसल, 29 नवंबर को रामपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसको लेकर एक महिला ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आजम को हताश और मानसिक रूप से बीमार कहा है.

क्या कहा आजम ने…

सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान शुतरखाना में आयोजित एक जनसभा में आजम खां ने कहा

‘जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां की कोख से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खां से कि कोख से बाहर निकलना भी है या नहीं. मैं मुजरिम हूं और मुझसे गलती हुई है.’

रामपुर के डिप्टी एसपी अनुज कुमार चौधरी ने बताया

’29 नवंबर को सपा नेता आजम खां सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक कमेंट किया, जिससे कुछ लोग नाराज हो गए. शहनाज नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को एक ऑडियो फाइल सौंपी.’

इस मामले पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा

‘आजम खां हताश और मानसिक रूप से परेशान हैं, हम इस तरह की अप्रासंगिक टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देंगे. यदि वे वास्तविक प्रश्न उठाते हैं, तो हम उनका समाधान करने के लिए तैयार हैं.’

Brajesh Pathak Azam Khan FIR

 

डिप्टी एसपी ने बताया कि शहनाज बेगम की तहरीर पर गंज थाने में आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शहनाज का आरोप है कि शुतरखाना में आयोजित जनसभा में आजम खान ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई. उनका बयान सभी महिलाओं का अपमान है. जिसके बाद आईपी सी की धारा 294 (बी), 354 (क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 में मुक़दमा दर्ज किया गया.

 

Also Read: अखिलेश यादव को सपा के लोगों का नहीं मिलेगा समर्थन- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More