आक्रामक हुए अखिलेश, कहा – BJP ने परेशानी के अलावा कुछ नहीं दिया
रामपुर में ‘सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन’ सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का दोनों चरणों के चुनावों में कहीं भी खाता नहीं खुल रहा है और तीसरे चरण में भी नहीं खुलेगा।
केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पांच साल दिल्ली और दो साल उत्तर प्रदेश सरकार – एक भी ऐसा वर्ग नहीं है जिस तक दुःख न पहुंचा हो। जो जनता को दुःख देते हैं वो याद रखें कि जनता भी उनको माफ़ नहीं करती।
जनता न्याय के पक्ष में वोट करेगी-
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान और नौजवान को परेशानी के अलावा कुछ नहीं दिया। अगर भाजपा की यही नीति रही तो हमारे छोटे दुकानदारों की दुकानें बंद हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदीजी देश के प्रधानमंत्री ज़रूर हैं लेकिन वो देश के केवल 1 प्रतिशत आबादी के प्रधानमंत्री हैं, बाक़ी 99 प्रतिशत जनता के नहीं! हमें उम्मीद है यहाँ की जनता न्याय के पक्ष में अपना वोट करेगी।
रामपुर में 23 अप्रैल को होगा चुनाव-
रामपुर में 23 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव होगा। यहां से प्रत्याशी बने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में वोट मांगते हुए अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है यहां की जनता न्याय के पक्ष में अपना वोट करेगी।
यह भी पढ़ें: BJP को नया भारत चाहिए, जनता को नया पीएम चाहिए: अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें: खुलासा : आठ सालों में चार गुना बढ़ी अखिलेश यादव की संपति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)