Ramotsav 2024: वेदों के पाठ से गूंजेगा विश्वनाथ धाम, अयोध्या के समारोह का होगा लाइव प्रसारण

0

वर्षों के इंतजार के बाद जहां अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, वहीं महादेव की नगरी काशी में भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. काशी में बाबा विश्वनाथ समेत सभी मंदिरो में इसको लेकर तैयारियां की जा रही है.

Also Read : Ramotsav 2024  राममय हो उठी महादेव की काशी

बाबा विश्वनाथ में लगेगा राम दरबार

Srikashi Vishwanath Dham को और विस्तार देने की तैयारी

22 जनवरी को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में भी कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय के अनुसार सुबह 7 बजे से चार्तुवेद ( चारों वेदो) का पाठ कराया जाएगा. 51 वेदों के जानकार करीब 2 घंटे वैदिक पाठ करेंगे.
इसके बाद राम जी के परम भक्त हनुमान जी का आर्शीवाद ग्रहण कर सुंदरकांड का पाठ होगा. दोपहर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा. मंदिर के अलावा 3-4 जगह स्क्रीन लगाये जाएंगे ताकि राहगीर भी इस समारोह को देख सकें.
शाम में नाट्य संस्था द्वारा प्रभु राम के जीवन पर नाट्य प्रदर्शन किया जाएगा. मंदिर में राम दरबार भी लगाया जाएगा. शिव नगरी काशी और बाबा के मंदिर को पूरी तरह से राममय कर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दीप जलाने की बात को ध्यान में रखते हुए विश्वनाथ मंदिर परिसर को 25 हजार दियों से रोशन किया जाएगा. इसके अलावा करीब 3 लाख लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा.

संकट मोचन मंदिर में भजन-कीर्तन का होगा आयोजन

काशी के संकटमोचन मंदिर में भी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कई सारी तैयारियां की जा रही है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि संकटमोचक हनुमान जी के प्रभु राम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया जाएगा. वहीं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. पंडितो द्वारा सुंदर कांड का पाठ भी किया जाएगा.

प्रभु राम के फोटो के साथ निकाली जायेगी शोभायात्रा

कालभैरव मंदिर में भी 22 जनवरी को लेकर तैयारियां हो रही है. मंदिर के पुजारी योगी योगेश्वर ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर 7 फीट की राम जी की फोटो के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. चौराहे पर ही भक्तगणों के बीच आरती किया जाएगा. वहीं मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किया जाएगा. वहीं बाबा कोतवाल के शहर में इमानदार पुलिसकर्मियों को अभिनन्दन समारोह में सम्मान भी दिया जाएगा.
इसके अलावा दुर्गा मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर, केदार मंदिर, समेत बनारस के सभी छोटे-बड़े मंदिरो में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां की जा रही है.

काशीवासियों में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह

बनारस के मंदिरो में दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने 22 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की. अर्पित ने बताया कि वह हाल ही में अयोध्या होकर आए हैं. बताया कि मंदिर का निर्माण बहुत सुंदर तरीके से हो रहा है. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन भी बाबा विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन मंदिर में दर्शन कर मनाएंगे. वहीं एक महिला भक्त ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर वह अपने घर पर आस-पास की महिलाओं के साथ भजन-कीर्तन करेंगी. शाम में पूजा घर में प्रभु राम की फोटो की आरती कर पूरे घर में दीप जलाएंगी.

शहर के सभी चौराहे हुए राममय

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व काशी के चौक चौराहों पर राम भजन की गूंज सुनाई देने लगी है. स्मार्ट सिटी की ओर से काशी के मुख्य चौराहों व अन्य जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भजन बजाये जा रहे हैं. साथ ही शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर एलईडी पर रामायण धारावाहिक का प्रसारण भी किया जा रहा है. यह अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग, वाराणसी रेलवे जंक्शन स्टेशन हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More