Ramotsav 2024: बनारसी साड़ी पर उकेर दिया सम्पूर्ण रामायण
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है. इसे लेकर काशी में काफी उत्साह है. इसी कड़ी में यहां के बुनकर ने एक एसे साड़ी का निर्माण कराया है जिसमे प्रभु श्रीराम के पूरे जीवन का चित्रण किया गया है.
Also Read : Ramotsav 2024: वेदों के पाठ से गूंजेगा विश्वनाथ धाम, अयोध्या के समारोह का होगा लाइव प्रसारण
बालकाण्ड से उत्तरकाण्ड तक का चित्रण
साड़ी में श्रीराम के बालकाण्ड से लेकर उत्तरकाण्ड तक का चित्रण किया गया है. साड़ी का बनाने का काम अक्टूबर महीने से शुरू हुआ था जो अब पूरा हुआ है. इस साड़ी को अयोध्या भेजा जाएगा. साड़ी 6.5 मीटर की शुद्ध सिल्क की है. उस पर 1800 चित्रों को उकेरा गया है. साड़ी पर रामचरित मानस के अलग-अलग प्रसंगों का जिक्र है.
काशीवासियों की तरफ से प्रभु राम को करेंगे भेंट
राममय हो चुकी शिव की काशी में यह साड़ी चौक स्थित त्रिदेव बनारस नाम की साड़ी के दुकान के मालिक विकास ने इसे तैयार कराया है. विकास के अनुसार, साड़ी काशीवासियों की तरफ से प्रभु राम के लिये छोटा सा उपहार है. इसे प्रभु श्रीराम को अर्पण करने के उद्देश्य से बनाया गया है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि साड़ी इतनी भव्य बन जाएगी. लेकिन भगवान राम के आर्शीवाद के कारण ऐसा संभव हो पाया. साड़ी को बनाने में 12 कारीगरों ने 3 महीने का समय लिया. विकास के अनुसार कारीगरों ने मेहनताना नहीं लिया है. 22 जनवरी को रामलला के चरणों में साड़ी को अर्पित किया जाएगा.
काशी के हर क्षेत्रों से हो रही अनोखी पहल
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व शहर के हर इलाकों से अनोखी पहल देखने को मिल रही है. महमूरगंज मोहल्ले में जहां राम मंदिर के नाम की शिलापट्ठ लगाये जा रहे हैं तो वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में 22 जनवरी को रामजी की तस्वीर के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. मंदिर, संस्थान और व्यक्तिगत तौर पर प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा काशी के नाविकों ने 22 जनवरी को लोगों को गंगा में मुफ्त सैर कराने की घोषणा की है.