राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे वाराणसी

0

राष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी के एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति का काफिला दीनदयाल संकुल की ओर प्रस्थान कर गया। राष्ट्रपति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देने के साथ राज्यपाल राम नाईक की पुस्तक के संस्कृत अनुवाद का विमोचन करेंगे।

रामनाथ कोविंद आज पहली बार वाराणसी पहुंचे

आज उनका वाराणसी में करीब पांच घंटे का प्रवास है। उनके साथ कार्यक्रमों में राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5.45 बजे बनारस से रवाना हो जाएंगे।देश के शीर्ष पद पर आसीन होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहली बार वाराणसी पहुंचे।

also read :  शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 37 की मौत

इस दौरान राष्ट्रपति दीनदयाल हस्तकला संकुल में करीब 2500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाराणसी में कल देर शाम तक व्यापक स्तर पर तैयारी चलती रही। राज्यपाल राम नाईक कल दोपहर प्रशासनिक तैयारी का आंकलन करने के लिए पहुंचे। राज्यपाल कल ही वाराणसी पहुंच गए थे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यहां राज्यपाल राम नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति-चरैवेति’ के संस्कृत अंक का विमोचन करेंगे।

 इसको लेकर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं

इसके अलावा वे कई योजनाओं की सौगात शहर को देंगे। इसमें रिंग रोड, स्मार्ट पार्क और स्मार्ट साइकिल प्रमुख हैं। इसके साथ ही वह कौशल विकास मिशन के चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डीएम योगेश्वर राम मिश्रा व सीडीओ सुनील कुमार वर्मा के अलावा कौशल विकास मिशन के निदेशक प्रांजल यादव कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को फाइनल टच देने की कोशिश में लगे रहे। राष्ट्रपति देखेंगे कौशल विकास की प्रदर्शनीआज कार्यक्रम में राष्ट्रपति कौशल विकास मिशन की प्रदर्शनी को भी देखेंगे, इसको लेकर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। अधिकारियों को भी वहां पर हर प्वाइंट की जिम्मेदारी समझा दी गई है।

योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिलेगा

राष्ट्रपति को हस्तकला शंकुल में रखी गई विरासत, जिसमें भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई और प्रख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज के तबले के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों को दिखाया जाएगा।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सात वाराणसी से हनुमना खंड और फोर लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ आज से 2500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की दो बड़ी परियाजनाओं की आधार शिला रखेंगे। इनमें रिंग रोड फेज टू और वाराणसी से मीरजापुर होते हुए हनुमना (मध्य प्रदेश बार्डर) तक फोरलेन परियोजना शामिल है। रिंग रोड पर 2600 व 125 किमी लंबी हनुमना फोरलेन पर 2300 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके साथ सुबह-ए-बनारस के तहत स्मार्ट साइकल योजना, शहर के पार्क और चौराहे के सुंदरीकरण योजना को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More