Rameshwaram Cafe धमाके ने सुरक्षा पर खड़ा किया सवाल

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इंदिरा नगर स्थिति रामेश्वरम कैफ़े में कल हुए बम धमाके के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे है. कैफ़े में ब्लास्ट के बाद से कई जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं और इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं. Rameshwaram cafe के अंदर NSG की टीम जांच कर रही है. वहीँ सीएम ने आज बिस मामले में बड़ी बैठक बुलाई है.

cafe पहुंची NSG की टीम

cafe में कल हुए ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां लगातार सक्रीय है और इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं. सामने आया है कि  Rameshwaram cafe के अंदर NSG की टीम पहुंची है. यहां NSG की बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट कैफे के अंदर जांच कर रही है.ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे में घटना का दृश्य साफ़ चेहरे पर झलकता है.

सीएम ने आज बुलाई बैठक

आपको बता दें कि कैफ़े में हुए ब्लास्ट के बाद से कर्नाटक सीएम ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. ब्लास्ट के बाद से सरकारी अमलों में अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासन इस विस्फोट के बाद अपने चेक पाॉइंट्स खंगाल रहा है. बताया जा रहा है कि आज सीएम बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें.

डीके शिवकुमार ने किया दौरा-

कैफ़े में हुए ब्लास्ट के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृहमंत्री परमेश्वर ने घटना स्थल का दौरा किया था. जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमले को अंजाम देंने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीँ, मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र 28-30 साल है. CCTV में घटना का पूरा कार्यक्रम शामिल है.

CCTV में कैद हुई घटना

कैफ़े में लगे CCTV कैमरे में घटना का नया वीडियो सामने आया है जिसमें संदिग्ध को सफेद टोपी और मास्क पहने, कंधे पर बैग लेकर कैफे की ओर जाते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले काउंटर में आर्डर दिया और जाकर टेबल में बैठ गया लेकिन उसने कुछ खाया नहीं बल्कि साथ लाया बैग छोड़ कर चला गया.

Weather: मौसम ने ली करवट, कई शहरों में बारिश

यह कोई बड़ा धमाका नहीं- शिवकुमार 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ा धमाका नहीं था. लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह साफ़ हो गया है कि उसका इरादा कुछ और करने का था. शिवकुमार ने कहा कि- हमें विश्वास है कि पुलिस कुछ ही घंटों में इस मामले का खुलासा कर देगी.