ब्लैक शर्ट-कैप में श्रीनगर पहुंचे रामचरण, G-20 Summit में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

0

लखनऊ : हाल ही में नाटू-नाटू गाने के लिए अवार्ड जीतने वाले अभिनेता रामचरण जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे। टॉलीवुड के मेगा हीरो राम चरण श्रीनगर में होने वाले जी20 समिट में हिस्सा लेंगे। अभिनेता रामचरण जैसे ही आज सुबह हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कैमरे की नजर में आ गए। रामचरण ने कैप, ब्लैक शर्ट और क्रीम कलर की पैंट पहनी थी। बताया जा रहा है कि रामचरण टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीट में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

जी-20 कार्यक्रम में जाने से पूर्व पारंपरिक तौर पर रामचरण का स्वागत हुआ.

 

जी-20 में फिल्म और इको टूरिज्म पर होगी चर्चा

बता दें, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरू होने जा रही है। डल झील के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक G20 के टूरिज्म वर्किंग कमिटी की बैठक होगी। इसमें सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा करेंगे। आज से 24 मई तक चलने वाली इस मीटिंग को देखते हुए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक और एक ऐसा खूबसूरत रूप दिया गया है जिससे कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।

रामचरण करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

जी-20 बैठक में शिखर सम्मेलन में, विभिन्न देशों से आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन हस्तियां चर्चा करेंगी। खबर है कि रामचरण इस चर्चा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, यह पहली बार है कि फिल्म उद्योग से कोई अभिनेता इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है। रामचरण G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले पहले भारतीय अभिनेता के रूप में इतिहास रचेंगे, एक अंतरराष्ट्रीय मंच जो विभिन्न देशों के वैश्विक नेताओं को एक साथ लाता है।

डेलीगेट्स को हुआ पारंपरिक स्वागत

इसी के साथ श्रीनगर के मशहूर डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जी-20 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां पहुंच गया है। यहां जी20 देशों के पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक आयाजित की जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रतिनिधि गाड़ी से एसकेआईसीसी गए जहां पगड़ी, तिलक और फूलों से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां पहुंचे 60 प्रतिनिधियों में सबसे ज्यादा संख्या सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल की है जबकि चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

बैठक में फिल्म पर्यटन के लिए बनेगी नीति

तीन दिनों तक चलने वाले G20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म जैसे मुद्दो पर चर्चा की जाएगी और इसमें इंटरनेशनल डेलीगेट्स भाग लेंगे। तो दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन के डिसक्शन में शामिल रहेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान और एमपी के पर्यटन विभाग फिल्म टूरिज्म को लेकर आइडिया शेयर करेंगे। फिल्म पर्यटन के लिए नीति निर्माण पर धर्म, नेटफ्लिक्स, फिक्की से पैनल चर्चा भी होगी।

Also Read : दुल्हन बनी 12 साल की गुड़िया, 45 वर्षीय दूल्हे संग हो रही थी शादी, पुलिस ने बचाया बचपन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More