लॉकडाउन: फिर शुरू होगा प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन के बाद लोगों का घर में बैठकर समय पास करना एक बड़ी चुनौती है। सरकार ने इसके लिए भी इंतजाम कर दिया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए कहा कि जनता की मांग पर प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण एक बार 28 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। दूरदर्शन यानी DD National पर इसको देखा जा सकेगा। 28 मार्च से सुबह 9-10 बजे एक एपिसोड और रात में 9-10 बजे को दूसरा एपिसोड देखा सकेगा। कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
लोग घर पर बैठे बोर हो रहे हैं, तो वह टीवी और इंटरनेट की ओर भाग रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और सर्विस प्रावाइडर्स से पसंदीदा शो की मांग कर रहे हैं। एक ऐसी ही मांग है, अपने समय के फेमस टीवी शो रामायण और महाभारत को वापस डीडी के चैनल्स पर प्रसारित करने की। इस पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर का बयान सामने आया है। शशि ने कहा कि जल्द इसके प्रसारण का शेड्यूल सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: DM ने की गरीबों की मदद की अपील, तो शहर में लग गई मददगारों की लाइन
आपको बता दें कि पत्रकार और सोशल मीडिया यूजर अखिलेख शर्मा ने ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर को टैग करते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया पर इस बात की बड़ी डिमांड है कि डीडी पर बी. आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ और रामानंद सागर की ‘रामायण’ को वापस प्रसारित किया जाए।’ इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि ने लिखा, ‘हम इस मामले में राइट्स होल्डर्स से बात कर रहे हैं। जल्द ही अपडेट देंगे।’
@shashidigital Sir,
Any update on Ramayan and mahabharat telecast!@DDNational @rsprasad @akhileshsharma1 pic.twitter.com/WZDHXX49Rt— Mayank Agrawal🇮🇳 (@Mayank_Agrawal8) March 26, 2020
इसके बाद एक और सोशल मीडिया यूजर मंयक अग्रवाल ने अपेडट के बारे में पूछा। इस पर रामयण और महाभारत को लेकर शशि ने नई अपेडट दी। उन्होंने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘उम्मीद है कि आज शाम तक हम आपको शेड्यूल दे पाएं। लॉज़िस्टिक और टेक्नीकल काम कर लिया गया है।’
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
गौरतलब है कि साल 1987 में रामनंद सागर ने ‘रामायण’ बनाई। ठीक इसके एक साल बाद 1988 में बी.आर. चोपड़ा ने ‘महाभारत’ को पर्दे पर उतारा। टीवी के इस नए दौर में भारतीयों घरों में इन दोनों ही मैथालॉजी शोज़ धूम मचा दी। उस समय इस शो को देखने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगा करती थीं। इसके बाद भी इसे शो का डीडी से इतर विभिन्न चैनलों पर पुन: प्रसारण हो चुका है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]