आदिपुरुष के विवाद में फंसी ‘रामायण’, ‘बजरंगबली’ को भगवान मानने पर भी सियासत

0

आदिपुरुष के विवाद में फंसी ‘रामायण’, ‘बजरंगबली’ को भगवान मानने पर भी सियासतहिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की पटकथी पर बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर बढ़ता जा रहा है। फिल्म में डॉलॉग्स के बाद कॉस्ट्यूम पर तो विवाद चल रहा था। अब आदिपुरुष के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला के बयान के बाद सियासत में उबाल आ चुका है। दरअसल, मनोज मुंतशिर ने डॉयलॉग्स लेखन पर विरोध से बचने के लिए बेतुका बयान दिया। अपने बयान में मनोज मुंतशिर ने भगवान बजरंगबली को भगवान मानने से ही इंकार कर दिया। मनोज मुंतशिर ने कहा कि बजरंगबली को हमने भगवान बनाया है। फिर क्या था, इस बयान के बाद सियासी बयानों की बाढ़ सी आ गई। फिल्म पर उठे विरोध ने पवित्र महाकाव्य रामायण पर ही सियासत छेड़ दी। अब देश में भगवान हनुमान यानी बजरंगबली को मानने या ना मानने की सियासी जंग शुरू हो गई है।

मनोज मुंतशिर ने बढ़ाया सियासी पारा

बता दें, फिल्म आदिपुरुष में कई डायलॉग्स भद्दी भाषा में लिखे गए हैं। जिसपर लोगों ने आपत्ति जताते हुए फिल्म का विरोध शुरू किया। जो अब हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस की आस्था पर ही चोट कर रहा है। आदिपुरुष फिल्म को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इसमें भगवान श्रीराम और बजरंगबली को भगवान के रूप में ना दिखाकर कुछ अलग ही ढंग से दिखाया गया है। यहां तक भगवान हनुमान के डायलॉग भी सड़क-छाप व टपोरी भाषा में लिखे गए हैं। जिससे भगवान बजरंबली का अपमान हो रहा है। इसी बीच डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतिशिर के बयान ने पारा और भी बढ़ा दिया।

मनोज मुंतशिर ने  कहा, “हनुमान भगवान नहीं हैं, वो एक भक्त थे। उनकी भक्ति में शक्ति थी इसलिए हमने उन्हें भगवान बनाया।”

मुंतशिर ने कहा – बजरंगबली भगवान नहीं

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंतशिर ने ये कह दिया कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं। जिसे लेकर जमकर विवाद शुरू है। अब तमाम विपक्षी दलों ने इसी बहाने बीजेपी और आरएसएस को घेरना शुरू कर दिया है। मनोज मुंतिशिर इस विवाद को लेकर लगातार सफाई भी दे रहे हैं। लेकन सफाई देते हुए मनोज फिर एक नया विवादित बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा रहे हैं।

‘बजरंगबली’ पर आप सासंद ने बीजेपी को घेरा

वहीं, मनोज मुंतिशिर के इसी बयान को लेकर अब सियासी दलों ने भी सियासत शुरू कर दी है। सभी विपक्षी दल इस भगवान बजरंगबली का नाम आते ही बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। संजय सिंह के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस विवाद को लेकर बीजेपी की चुटकी ली। बता दें कि यहां विपक्षी दल भगवान बजरंगबली को बजरंग दल से जोड़कर सियासी बयान दे रहे हैं।

आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर मुंतिशिर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से आदिपुरुष बनवाई, क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं? तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी बैन कर देगी? इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा?”

दिग्विजय सिंह ने लिखा, “आरएसएस तो भगवान राम को भी ईश्वर का अवतार नहीं मानता है। वो भगवान राम को एक ‘महापुरुष’ मानते हैं, भगवान का अवतार नहीं। लगता है मनोज ‘शुक्ला’ भी उसी स्कूल से निकला है।”

फिल्म को बैन करने की मांग तेज

गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर अब देशभर में विरोध शुरू हो चुका है। हिंदू संगठनों ने भी अब इस फिल्म को बैन करने के लिए विरोध तेज कर दिया है। यहीं नहीं अब इस फिल्म के विवाद का मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है। इसके साथ ही कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई जा रही हैं। हिंदू आस्था को आहत होता देखकर लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, नेपाल देश में फिल्म आदिपुरुष को बैन कर दिया जा चुका है।

 

Also Read : ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं…’ एलन मस्क ने मुलाकात के बाद कही दिल की बात

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More