मंदिर नहीं बना तो 6 दिसंबर को अयोध्या कूच करेंगे कारसेवक- कैलाशानंद ब्रह्मचारी
राम मंदिर को लेकर रोज कोई ना कोई बड़ा बयान आ रहा है। सार साधू-संत मंदिर ना बनने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे है। ऐसे में उत्तराखंड के हरिद्वार में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर देश के नामी संत बैठक करेंगे। पीएम मोदी से भी मिलने की बात करते हुए ब्रह्मचारी ने कहा अगर मंदिर का निर्माण का कार्यशुरु नहीं हुआ तो 6 दिसंबर को अयोध्या या दिल्ली कूच करेंगे।
मंदिर बनाने में कोई बाधा नहीं आएगी-
महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने कहा मंदिर निर्माण में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। राम मंदिर का भव्य निर्माण होगा। अगर नहीं हुआ तो भारत का हर संत रामलला के लिए तत्पर हैं। कार्यसेवा करने के लिए, अनशन के लिए, अयोध्या कूच करने के लिए, दिल्ली कूच करने के लिए, हमें केवल राम मंदिर चाहिए।
आयोध्या में तैयारी पूरी-
महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने आगे कहा कि अयोध्या में बहुत तैयारी हो चुकी है इसलिए मंदिर बनने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर राज्य सरकार के अंदर केंद्र सरकार चाहे तो तुरंत राम मंदिर का निर्माण हो सकता है।
यह भी पढ़े- टाय-टाय फिस्स हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’
आमरण अनशन पर भी जा सकते है संत-
पूज्य सत्यमित्रा नन्द ने आज चेतावनी दी है कि वो 6 दिसंबर के बाद वह अनशन पर बैठेंगे, चाहे वह आमरण अनशन क्यों ना हो। उन्होंने आगे कहा कि भारत के सभी संत रामलला के लिए अनशन पर बैठने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार ही रामलला मंदिर निर्माण करा सकती है।
सरकार ने धोखा दिया तो सरकार वापस नहीं आएगी-
उन्होंने कहा कि सरकार ने धोखा दिया तो राम मंदिर नहीं तो आने वाली सरकार भी नहीं। सरकार रामलला से है। बीजेपी की सरकार रामलला से है।